श्रीनगर: हरेला पर्व पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीदी पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. कार्यक्रम में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया गया. इस दौरान सोशल-डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
गौर हो कि आज हरेला पर्व पर एबीवीपी द्वारा शहीदी पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सूबे के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने भाग लिया. इस दौरान उच्च शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान कार्यकर्ता सोशल-डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. जबकि कोरोनाकाल में सरकार लोगों को लगातार सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है.
पढ़ें: आज है पर्यावरण के संरक्षण का पर्व हरेला
वहीं, एनआईटी में वृक्षारोपण के बाद उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द श्रीनगर में एनआईटी का स्थाई परिसर का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा. मानव संसाधन मंत्रालय ने स्थाई परिसर के लिए 900 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है.