ETV Bharat / state

Elephant Terror: कोटद्वार में NH पर आया हाथियों का झुंड, थमी लोगों की सांसें - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में राजाजी और कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों को भय बना रहता है. ऐसे ही एक नजारा आज 15 फरवरी को पौड़ी जिले के कोटद्वार में देखने को मिला, जहां हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे पर आ गया था.

herd of elephants
हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:26 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड में कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के किनारे लोगों ने हाथियों का झुंड देखा. हाथियों का झुंड देखकर वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गई. ये घटना बुधवार 15 फरवरी शाम 6 बजे के आसपास की है.

जानकारी के मुताबिक लैंसडाउन वन के तिलवाढ़ाग वन चेकपोस्ट और कॉर्बेट नेशनल पार्क के स्वागती कक्ष के सामने हाथियों का झुंड आने से मेरठ-बुआखाल नेशनल हाईवे 534 पर भारी जाम भी लग गया. हाथियों का झुंड देखकर किसी की भी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हो रही थी. वहीं, कुछ लोग गाड़ियों से बाहर आकर हाथियों के झुंड का वीडियो भी बना रहे थे.
पढ़ें- Elephant Terror: हरिद्वार में हाथियों का आतंक, वन विभाग ने कृषि क्षेत्र में आने से रोका

इस दौरान तीन हाथी उग्र हो गए. ऐसे में राहगीर भी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आए. ऐसे में हाईवे पर और आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल हो गया था. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हाथियों को खोह नदी की तरफ खदेड़ा. हाथियों के खोह नदी में जाने के बाद नेशनल हाईवे को सुचारू किया गया.

लैंसडाउन वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि गर्मी बढ़ने से हाथियों का झुंड पानी और भोजन की तलाश में खोह नदी की ओर बढ़ रहा है. वन विभाग लोगों जागरुक कर रही है कि सड़क पर यातायात करते समय जंगली जानवर आवाजाही का ध्यान रख करें.

कोटद्वार: उत्तराखंड में कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के किनारे लोगों ने हाथियों का झुंड देखा. हाथियों का झुंड देखकर वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गई. ये घटना बुधवार 15 फरवरी शाम 6 बजे के आसपास की है.

जानकारी के मुताबिक लैंसडाउन वन के तिलवाढ़ाग वन चेकपोस्ट और कॉर्बेट नेशनल पार्क के स्वागती कक्ष के सामने हाथियों का झुंड आने से मेरठ-बुआखाल नेशनल हाईवे 534 पर भारी जाम भी लग गया. हाथियों का झुंड देखकर किसी की भी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हो रही थी. वहीं, कुछ लोग गाड़ियों से बाहर आकर हाथियों के झुंड का वीडियो भी बना रहे थे.
पढ़ें- Elephant Terror: हरिद्वार में हाथियों का आतंक, वन विभाग ने कृषि क्षेत्र में आने से रोका

इस दौरान तीन हाथी उग्र हो गए. ऐसे में राहगीर भी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आए. ऐसे में हाईवे पर और आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल हो गया था. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हाथियों को खोह नदी की तरफ खदेड़ा. हाथियों के खोह नदी में जाने के बाद नेशनल हाईवे को सुचारू किया गया.

लैंसडाउन वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि गर्मी बढ़ने से हाथियों का झुंड पानी और भोजन की तलाश में खोह नदी की ओर बढ़ रहा है. वन विभाग लोगों जागरुक कर रही है कि सड़क पर यातायात करते समय जंगली जानवर आवाजाही का ध्यान रख करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.