ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि की परीक्षा शुरू, हॉस्टल में कोरोना पॉजिटिव छात्रा के मिलने से हड़कंप

गढ़वाल केंद्रीय विवि में आज से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. लेकिन पहले ही दिन उस वक्त हड़कंप मच गया जब हॉस्टल में एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

srinagar
गढ़वाल विवि परीक्षा आज से शुरू
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 9:46 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि की यूजी और पीजी की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं. कोरोना काल के बीच छात्र छात्राएं जोश के साथ परीक्षा स्थल पहुंच रहे हैं. परीक्षा कक्ष में जाने से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके बाद ही उन्हें परीक्षा कक्षाओं में भेजा जा रहा है. वहीं हॉस्टल में एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल छात्रा को आइसोलेट कर दिया गया है.

गढ़वाल विवि की परीक्षा शुरू

इस दौरान विश्वविद्यालय के अंदर तो व्यवस्थाएं ठीक देखी जा रही हैं, लेकिन गेट के बाहर छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. केंद्र के बाहर लाइनों में छात्र एक दूसरे के नजदीक खड़े नजर आए. वहीं हॉस्टल में एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने से विवि सहित छात्रों में हड़कंप मच गया. फिलहाल छात्रा को आइसोलेट कर दिया गया है.

srinagar
परीक्षा केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: शिक्षा सुधार कार्यक्रम के तहत 17 गरीब बालिकाओं को मिली स्कूली सामग्री

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की आज से शुरू हुई परीक्षाएं तीन पालियों में सम्पन्न होंगी. सुबह 8 बजे की पाली में यूजी, 11 बजे की पाली में पीजी की और तीसरी पाली दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. आज होने वाली परीक्षाओं में 400 से अधिक छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे. छात्रों को हॉस्टल से लाने ले जाने के लिए विवि द्वारा बिरला परिसर में तीन बसें लगाई गई हैं. गढ़वाल विवि की इन परीक्षाओं के लिए सात जनपदों में 135 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 41 हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

गढ़वाल विवि के बिरला परिसर के मुख्य नियंत्रक डॉ. अरुण बहुगुणा ने बताया कि सारी व्यवस्थाएं ठीक हैं. छात्र-छात्राओं में कोरोना काल में भी परीक्षाओं को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो छात्रा कोविड-19 पॉजिटिव है उसको आइसोलेट किया गया है.

श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि की यूजी और पीजी की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं. कोरोना काल के बीच छात्र छात्राएं जोश के साथ परीक्षा स्थल पहुंच रहे हैं. परीक्षा कक्ष में जाने से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके बाद ही उन्हें परीक्षा कक्षाओं में भेजा जा रहा है. वहीं हॉस्टल में एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल छात्रा को आइसोलेट कर दिया गया है.

गढ़वाल विवि की परीक्षा शुरू

इस दौरान विश्वविद्यालय के अंदर तो व्यवस्थाएं ठीक देखी जा रही हैं, लेकिन गेट के बाहर छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. केंद्र के बाहर लाइनों में छात्र एक दूसरे के नजदीक खड़े नजर आए. वहीं हॉस्टल में एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने से विवि सहित छात्रों में हड़कंप मच गया. फिलहाल छात्रा को आइसोलेट कर दिया गया है.

srinagar
परीक्षा केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: शिक्षा सुधार कार्यक्रम के तहत 17 गरीब बालिकाओं को मिली स्कूली सामग्री

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की आज से शुरू हुई परीक्षाएं तीन पालियों में सम्पन्न होंगी. सुबह 8 बजे की पाली में यूजी, 11 बजे की पाली में पीजी की और तीसरी पाली दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. आज होने वाली परीक्षाओं में 400 से अधिक छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे. छात्रों को हॉस्टल से लाने ले जाने के लिए विवि द्वारा बिरला परिसर में तीन बसें लगाई गई हैं. गढ़वाल विवि की इन परीक्षाओं के लिए सात जनपदों में 135 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 41 हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

गढ़वाल विवि के बिरला परिसर के मुख्य नियंत्रक डॉ. अरुण बहुगुणा ने बताया कि सारी व्यवस्थाएं ठीक हैं. छात्र-छात्राओं में कोरोना काल में भी परीक्षाओं को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो छात्रा कोविड-19 पॉजिटिव है उसको आइसोलेट किया गया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.