श्रीनगर: डुंगरीपंथ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की पहाड़ी से छिटके बोल्डर ने एक आवासीय भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया. ऐसे में बोल्डर भवन की छत को तोड़ता हुआ नीचे सड़क तक पहुंच गया. गनीमत ये रही कि भवन स्वामी का परिवार घटना के वक्त दूसरे कमरे में था. वहीं, पीड़ित परिवार ने लोनिवि की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करते हुए भवन के मरम्मत की मांग की है.
बता दें कि श्रीनगर से तकरीबन दस किलोमीटर दूर डुंगरीपंथ में गब्बर लाल के आवासीय भवन पर भारी बोल्डर आ गिरा. पत्थर गिरने से भवन की छत क्षतिग्रस्त हो गई. क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद राणा, पूर्व प्रधान त्रिभुवन राणा और विजयराम भट्ट ने बताया कि घटना के वक्त प्रभावित के उनका परिवार दूसरे कमरे में था नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
ये भी पढ़ें:पंतनगर कृषि विश्विद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
पीड़ित गब्बर लाल का कहना है कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है. भवन क्षतिग्रस्त होने से वह बेघर हो गया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी ठेकेदार से सड़क के उपर दीवार निर्माण की मांग की थी लेकिन उनकी इस मांग को अनसुना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन स्माइल ने फिर बिखेरी मुस्कान, गुमशुदा लड़कियों को किया परिजनों के सुपुर्द
घटना की सूचना मिलने पर लोनिवि के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लोनिवि राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि राजमार्ग की कटिंग के पत्थर से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है. इस संबंध में नुकसान की रिपोर्ट बनाकर राजमार्ग मंत्रालय को भेजी जाएगी.