ETV Bharat / state

श्रीनगर में भवन पर गिरा भारी बोल्डर, टला बड़ा हादसा

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की पहाड़ी से छिटके बोल्डर ने एक आवासीय भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया. पहाड़ी बोल्डर गिरने से आस-पास हड़कंप मच गया.

srinagar
भवन पर गिरा भारी बोल्डर, टला बड़ा हादसा
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:37 PM IST

श्रीनगर: डुंगरीपंथ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की पहाड़ी से छिटके बोल्डर ने एक आवासीय भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया. ऐसे में बोल्डर भवन की छत को तोड़ता हुआ नीचे सड़क तक पहुंच गया. गनीमत ये रही कि भवन स्वामी का परिवार घटना के वक्त दूसरे कमरे में था. वहीं, पीड़ित परिवार ने लोनिवि की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करते हुए भवन के मरम्मत की मांग की है.

बता दें कि श्रीनगर से तकरीबन दस किलोमीटर दूर डुंगरीपंथ में गब्बर लाल के आवासीय भवन पर भारी बोल्डर आ गिरा. पत्थर गिरने से भवन की छत क्षतिग्रस्त हो गई. क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद राणा, पूर्व प्रधान त्रिभुवन राणा और विजयराम भट्ट ने बताया कि घटना के वक्त प्रभावित के उनका परिवार दूसरे कमरे में था नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

ये भी पढ़ें:पंतनगर कृषि विश्विद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

पीड़ित गब्बर लाल का कहना है कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है. भवन क्षतिग्रस्त होने से वह बेघर हो गया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी ठेकेदार से सड़क के उपर दीवार निर्माण की मांग की थी लेकिन उनकी इस मांग को अनसुना कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन स्माइल ने फिर बिखेरी मुस्कान, गुमशुदा लड़कियों को किया परिजनों के सुपुर्द

घटना की सूचना मिलने पर लोनिवि के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लोनिवि राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि राजमार्ग की कटिंग के पत्थर से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है. इस संबंध में नुकसान की रिपोर्ट बनाकर राजमार्ग मंत्रालय को भेजी जाएगी.

श्रीनगर: डुंगरीपंथ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की पहाड़ी से छिटके बोल्डर ने एक आवासीय भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया. ऐसे में बोल्डर भवन की छत को तोड़ता हुआ नीचे सड़क तक पहुंच गया. गनीमत ये रही कि भवन स्वामी का परिवार घटना के वक्त दूसरे कमरे में था. वहीं, पीड़ित परिवार ने लोनिवि की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करते हुए भवन के मरम्मत की मांग की है.

बता दें कि श्रीनगर से तकरीबन दस किलोमीटर दूर डुंगरीपंथ में गब्बर लाल के आवासीय भवन पर भारी बोल्डर आ गिरा. पत्थर गिरने से भवन की छत क्षतिग्रस्त हो गई. क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद राणा, पूर्व प्रधान त्रिभुवन राणा और विजयराम भट्ट ने बताया कि घटना के वक्त प्रभावित के उनका परिवार दूसरे कमरे में था नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

ये भी पढ़ें:पंतनगर कृषि विश्विद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

पीड़ित गब्बर लाल का कहना है कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है. भवन क्षतिग्रस्त होने से वह बेघर हो गया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी ठेकेदार से सड़क के उपर दीवार निर्माण की मांग की थी लेकिन उनकी इस मांग को अनसुना कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन स्माइल ने फिर बिखेरी मुस्कान, गुमशुदा लड़कियों को किया परिजनों के सुपुर्द

घटना की सूचना मिलने पर लोनिवि के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लोनिवि राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि राजमार्ग की कटिंग के पत्थर से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है. इस संबंध में नुकसान की रिपोर्ट बनाकर राजमार्ग मंत्रालय को भेजी जाएगी.

Intro:डुंगरीपंथ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की पहाड़ी से छिटके बोल्डर ने एक ग्रामीण के आवासीय भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया। बोल्डर भवन की छत को तोड़ता हुआ नीचे सड़क तक पहुंंच गया। गनीमत यह रही कि भवन स्वामी का परिवार घटना के वक्त दूसरे कमरे में था। ग्रामीणों ने लोनिवि की कार्यप्रणाली रोष प्रकट करते हुए प्रभावित के भवन के नवनिर्माण की मांग की।

Body:श्रीनगर से करीब १० किलोमीटर दूर डुंगरीपंथ में गब्बर लाल के आवासीय भवन के ऊपर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के क्रश बैरियर को तोड़ता हुआ भारीभरकम पत्थर आ गिरा। पत्थर गिरने से भवन की छत क्षतिग्रस्त हो गई। पत्थर दीवारों को तोड़कर नीचे रेलवे की सड़क मेें जाकर रुक गया।

क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद राणा, पूर्व प्रधान त्रिभुवन राणा और विजयराम भट्ट ने बताया कि घटना के वक्त प्रभावित के बच्चे दूसरे कमरे थे और जहां से पत्थर लुढ़कता हुआ निकला, वहां कोई नहीं था। अन्यथा अनहोनी हो सकती थी।

उन्होंंने बताया कि प्रभावित मजदूरी करके किसी प्रकार अपना परिवार पालता है, भवन क्षतिग्रस्त होने से वह बेघर हो गया। प्रमोद राणा ने आक्रोश जताया कि पूर्व में भी ठेकेदार से सड़क के ऊपर दीवार निर्माण की मांग की थी। लेकिन उनकी नहीं सुनी गई।

Conclusion:घर के ऊपर बोल्डर गिरने की सूचना मिलने पर लोनिवि के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लोनिवि राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि राजमार्ग की कटिंग के पत्थर से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर राजमार्ग मंत्रालय को भेजी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.