ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीकोट बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टरों को लगाई फटकार - Health Minister Dr Dhan Singh Rawat in Srinagar

स्वास्थ्य मंत्री ने आज श्रीकोट बेस अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में खामियों पर डॉक्टरों और अधिकारियों को फटकार लगाई. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने बताया श्रीनगर में बने उप जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही आधुनिक एक हजार यूनिट ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी.

Dhan Singh Rawat did a surprise inspection of Shrikot Base Hospital
स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीकोट बेस अस्तपाल का किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:50 PM IST

श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत आज श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के बेस अस्तपाल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिली खामियों पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन एवं मौके पर मौजूद डॉक्टरों को फटकार लगाई. उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से डॉक्टरों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली.

औचक निरीक्षण के दौरान जब स्वास्थ्य मंत्री ने एक मरीज के बेड पर चादर बिछी नहीं देखी तो उन्होंने डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा अगर अस्पताल में आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही देखने को मिली तो जिम्मेदार डॉक्टर और जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड करने में देरी नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा सरकार द्वारा अस्पतालों में उपकरणों सहित डॉक्टरों की व्यवस्थाएं पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री का औचक निरीक्षण.

कहीं से भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जा रही है. इसके बावजूद भी डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन द्वारा कहीं से भी मरीजों को देखने में लापरवाही बरती जाती है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. धन सिंह रावत ने कहा जिन वार्डों में सही व्यवस्थाएं देखने को मिली, वहां डॉक्टरों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

पढे़ं- बहादराबाद में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, बाइकों की भिड़ंत में चार घायल

इससे पहले उन्होंने श्रीनगर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणपति भट्ट गणेश ने बताया श्रीनगर में बने उप जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही आधुनिक एक हजार यूनिट ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी. साथ ही यहां डॉक्टरों के लिए आवास की व्यवस्था भी की जा रही है. बेस अस्पताल श्रीकोट में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के अलावा 42 बेड का चाइल्ड केयर ब्लॉक भी बनाया जाएगा. यह कोविड-19 ब्लॉक के ऊपर बनेगा. जिसमें 24 बेड आधुनिक ऑक्सीजन के 6 बेड आईसीयू के और 12 बेड जनरल होंगे.

श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत आज श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के बेस अस्तपाल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिली खामियों पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन एवं मौके पर मौजूद डॉक्टरों को फटकार लगाई. उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से डॉक्टरों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली.

औचक निरीक्षण के दौरान जब स्वास्थ्य मंत्री ने एक मरीज के बेड पर चादर बिछी नहीं देखी तो उन्होंने डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा अगर अस्पताल में आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही देखने को मिली तो जिम्मेदार डॉक्टर और जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड करने में देरी नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा सरकार द्वारा अस्पतालों में उपकरणों सहित डॉक्टरों की व्यवस्थाएं पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री का औचक निरीक्षण.

कहीं से भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जा रही है. इसके बावजूद भी डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन द्वारा कहीं से भी मरीजों को देखने में लापरवाही बरती जाती है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. धन सिंह रावत ने कहा जिन वार्डों में सही व्यवस्थाएं देखने को मिली, वहां डॉक्टरों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

पढे़ं- बहादराबाद में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, बाइकों की भिड़ंत में चार घायल

इससे पहले उन्होंने श्रीनगर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणपति भट्ट गणेश ने बताया श्रीनगर में बने उप जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही आधुनिक एक हजार यूनिट ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी. साथ ही यहां डॉक्टरों के लिए आवास की व्यवस्था भी की जा रही है. बेस अस्पताल श्रीकोट में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के अलावा 42 बेड का चाइल्ड केयर ब्लॉक भी बनाया जाएगा. यह कोविड-19 ब्लॉक के ऊपर बनेगा. जिसमें 24 बेड आधुनिक ऑक्सीजन के 6 बेड आईसीयू के और 12 बेड जनरल होंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.