कोटद्वार: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की. अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों में छापेमारी से हड़कंप मच गया. उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और डिप्टी सीएमओ की टीम की मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की गई.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार के साथ कोटद्वार के कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस दौरान 12 अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की. छापेमारी की सूचना मिलते ही अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र में कमी पाई जाएगी तो उसके उस केंद्र को सीज किया जाएगा. अभी तक किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र में कोई कमी नहीं पाई गई है.
ये भी पढ़ें: पति के दोस्त ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, Video Viral करने की दी धमकी
पौड़ी के डिप्टी सीएमओ रमेश सिंह कुंवर ने बताया कि 10 से 12 अल्ट्रासाउंड केंद्र कोटद्वार में हैं. इन सभी की जांच होनी है. किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ेगी तो अल्ट्रासाउंड केंद्र को भी सीज किया जाएगा.