श्रीनगर: बदरीनाथ हाईवे पर मलेथा पेट्रोल पंप के पास हरियाणा निवासी डाक रनर की बाइक से फिसलकर मौत हो गई है. डाक रनर डाक विभाग नंदप्रयाग चमोली में सेवारत था. वह हरियाणा से वापस ड्यूटी पर लौट रहा था. कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा.
हरियाणा के पलवल का एक युवक राखी पर अपने गांव गया था. वह जनपद चमोली के नंदप्रयाग घाट में डाक विभाग में डाक रनर के पद पर तैनात था. सोमवार सुबह वह बाइक से वापस ड्यूटी पर लौट रहा था. तभी बदरीनाथ हाईवे पर मलेथा पेट्रोल पंप पर डाक रनर की बाइक फिसल गई. हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया बदरीनाथ हाईवे पर मलेथा में सड़क हादसे में घायल हरिओम (21) पुत्र स्व. रोहताश निवासी पहाड़ी गांव, थाना बहिन पलवल हरियाणा की मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. कोतवाल भंडारी ने बताया शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा.
पढ़ें- फर्जी CBI अफसर अरेस्ट, 'स्पेशल 26' की तर्ज पर मारी थी रेड, लूट के साथ युवती का बनाया था अश्लील वीडियो
अज्ञात की उपचार के दौरान हुई मौत:श्रीनगर बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हुई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रख दिया है. चौकी प्रभारी श्रीकोट लक्ष्मण सिंह कुंवर ने बताया बीते रविवार को 108 के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया. बताया गया कि उक्त व्यक्ति रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग में घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था. जिसे उपचार के लिए सोनप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेस अस्पताल रेफर किया गया. उन्होंने बताया अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है. मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है. कुंवर ने बताया शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा गया है