कोटद्वार: स्थानीय विधायक और प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने आज राजकीय बेस अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों में मास्क और सैनिटाइजर बांटे. हरक सिंह रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकले.
21 दिनों के लॉकडाउन के बीच हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. प्रदेश के सभी तीन लाख कार्ड धारकों के खाते में 1 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: रुड़की: घरों में रहिए 'लॉक', खाद्य सामग्री की होगी होम डिलीवरी
हरक सिंह रावत के मुताबिक प्रदेश में दो तरह की व्यवस्था की है. पूरे प्रदेश में निर्माण श्रमिक करीब तीन लाख रजिस्टर्ड हैं और सरकार जल्द ही उनके खाते में 1 हजार रुपए ट्रांसफर करेगी. तीन दिन के भीतर सभी परिवारों के पास सहायता राशि पहुंच जाएगी. बीते बुधवार को 40 हजार के लगभग श्रमिकों के खाते में धनराशि भेज दी गई है और बाकियों के खाते में जाने की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही चर्च और गुरुद्वारों के जरिए सरकार निचले तबके के लोगों तक खाने-पीने का सामान पहुंचा रही है. दैनिक श्रमिकों के लिए भी खाने-पीने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है.