पौड़ी: हंस फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई पहल की है. फाउंडेशन की ओर से वनाग्नि की रोकथाम एवं अग्निशमन की कार्ययोजना तैयार की जा रही है. अगर सबकुछ सही रहा तो भविष्य में हंस फाउंडेशन के वॉलंटियर जंगलों की आग को बुझाते नजर आएंगे. फाउंडेशन की ओर से जिले के विभिन्न गांवों में इसे लॉन्च करने की तैयारी भी है.
पहाड़ों में वनाग्नि पर अंकुश लगाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर 2500 फायर फाइटर का चयन किया जा रहा है. हंस फाउंडेशन के वनाग्नि रोकथाम व अग्निशमन के अधिकारी वन विभाग के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इन दिनों लोगों को वनाग्नि के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
हंस फाउंडेशन द्वारा वन विभाग के साथ ब्लॉक द्वारीखाल के रिंगवाड़ गांव, चमेली, बल्ली, सिराई गांव में फायर फाइटर्स को चयनित किया जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीणों को वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है. हंस फाउंडेशन द्वारा इस फायर सीजन में सभी फायर फाइटर्स को प्रशिक्षण के साथ-साथ आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिससे वनों में होने वाली आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई ग्राम स्तर से ही की जा सके.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर के स्कूल में लगा जनरेटर धू-धू कर जल उठा, दमकल ने आग पर पाया काबू
जंगलों में आग की घटनाएं कम होने के बजाय दिनों दिन बढ़ रही है. वनाग्नि का ताजा मामला श्रीनगर के दुगड्डा रेंज के बिरमोलीखाल इलाके से सामने आया है. आज सुबह से ही यहां जंगल मे आग धधक रही है. जिसको बुझाने के लिए ग्रामीण अपने स्तर से जुटे हुए हैं, लेकिन ग्रामीण इस आग को बुझाने में सफल नहीं हो पा रहे है. वहीं, आग अब इतनी तेज हो चुकी है कि इसकी आंच अब स्थानीय बस्ती की ओर पड़ने लगी है. वन विभाग का कहना है कि वे टीम को भेज रहे हैं. जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा.
स्थानीयों का कहना है कि उनके गांव से सटे जंगल मे आग सुबह से ही आग लगी हुई है, लेकिन वन विभाग को इस बात की जानकारी ही नहीं है. आग अब बाजार तक पहुंचने वाली है. लोगों ने कहा वन विभाग फायर सीजन से पहले दावे करता है कि जंगलों में आग नहीं लगने दी जाएगी, लेकिन उसके बाद भी वनाग्नि की घटनाएं रुकने के बजाय दिन प्रति दिन बढ़ ही रही है.
वन विभाग के आंकड़ों अनुसार गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी में अब तक वनाग्नि की 23 घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिसमें 48.65 हेक्टेयर वन भूमि को आग निगल चुकी है. जबकि अभी तक 1 लाख 13 हजार 950 रुपये का वन विभाग को नुकसान हो चुका है. दुगड्डा रेंज के रेंजर किशोर नौटियाल ने कहा वे टीम को वनाग्नि की घटना की तरफ भेज रहे हैं. ये मामला सिविल रेंज का है, फिर भी टीम गठित कर बिरमोलीखाल की तरफ रवाना किया जा रहा है. आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा.