पौड़ी: हंस फाउंडेशन की तरफ से पौड़ी नगर पालिका सभागार में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. साथ ही नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत असहाय और गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. नगर पालिका परिषद पौड़ी ने कहा कि फाउंडेशन और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.
हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फाउंडेशन की तरफ से जिले के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया और पौड़ी के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान फाउंडेशन की तरफ से पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व विभाग के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया गया.
पढ़ें: कॉलोनी में घूमते हुए भ्रूण को नोच रहे थे आवारा कुत्ते, जिसने भी देखा कलेजा मुंह को आ गया
पदमेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक हंस फाउंडेशन की तरफ से अब तक 43 करोड़ रुपए की मदद की जा चुकी है और आने वाले समय में यह मदद जारी रहेगी.