श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के बेस अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित किए जाने के बाद गायनी विभाग की ओपीडी संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में शिफ्ट कर दी गई. यहां मरीजों का दबाव अधिक बढ़ गया. इस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा एक-एक बेड पर दो गर्भवती महिलाओं को भर्ती करना पड़ रहा था. लेकिन अब मरीजों की परेशानियों को देखते हुए गायनी विभाग की ओपीडी दोबारा से मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के बेस अस्पताल में लगेगी.
बेस अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने के बाद मार्च में बेस अस्पताल की सभी ओपीडी राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में शिफ्ट कर दी थी. अब उन्हें दोबारा बेस अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन 4.0 में बदले काफी नियम, अब कोई जिला RED ZONE नहीं
पौड़ी जनपद के कोरोना नोडल अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर कॉमन व गायनी विभाग की ओपीडी जल्द ही मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल श्रीकोट शिफ्ट कर दी जाएगी. ताकि मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.