कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग में गुलदार का आतंक (Guldar terror in Lansdowne Forest Division) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज दोपहर कोटद्वार दुगड्डा के बीच ऐंता बैंड के पास दो बाइक सवार युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया (Guldar attacked youths). इस हमले में दिमेंदर चौहान (24 वर्ष) पुत्र जगमोहन चौहान, निवासी गांव धरासु, पोस्ट ऑफिस चौबट्टाखाल और कमल चौहान (32 वर्ष) पुत्र कुशाल चौहान घायल हो गए.
बता दें कि दिपेंद्रर और कमल दोनों बाइक से देहरादून जाने के लिए निकले. तभी कोटद्वार दुगड्डा के बीच ऐंता बैंड के पास अचानक गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए तेज गति से बाइक भगाकर अपनी जान बचाई. दोनों युवकों का कोटद्वार बेस हॉस्पिटल (Kotdwar Base Hospital) में उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार में लंपी वायरस से 40 से ज्यादा गायें बीमार, मवेशी और चारे के खरीद फरोख्त पर लगी रोक
लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा गोदी गांव में भी गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया था. अभी एक सप्ताह पहले लैंसडाउन कैंट परिसर में गुलदार ने एक सेना के जवान पर हमला किया था, जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
गुलदार के आतंक को देखते हुए लैंसडाउन कालेश्वर मंदिर समिति (Lansdowne Kaleshwar Temple Committee) ने सुबह होने वाली आरती का समय बदल दिया. वहीं, कुछ दिन पहले दुगड्डा के समीप सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था. लैंसडाउन वन प्रभाग में गुलदार की लगातार दस्तक से लोग दहशत में हैं.