पौड़ी: निसणी गांव में मासूम पर हमला कर उसे मौत का घाट उतारने वाले गुलदार को वन विभाग ने पिंजरे में कैद (Guldar imprisoned in a cage in Nisni village) कर लिया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार को लेकर पौड़ी रेंज नागदेव कार्यालय पहुंची. जहां से गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है.
गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के अंतर्गत पाबौ ब्लाक के निसणी गांव में बीते मंगलवार की शाम को गुलदार ने रविंद्र सिंह के 5 साल के बेटे पीयूष पर हमला किया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. जिससे निसणी समेत आस पास के क्षेत्रों में ग्रामीण गुलदार की दहशत में थे. यहां तक लोग शाम होने से पहले ही अपने घरों में दुबक जा रह थे. घटना के बाद ही वन विभाग की टीम ने गांव के समीप ही दो पिंजरे लगाये. साथ ही क्षेत्र में 6 गश्ती टीमों को भी तैनात किया.
पढ़ें- पौड़ी के निसणी गांव में गुलदार पकड़ने को वन विभाग की 6 टीमें तैनात, 2 पिंजरे लगाए
पौड़ी रेंज के रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया निसणी गांव के पास लगाये गये पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है. जिसे लेकर पौड़ी रेंज पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया गुलदार के कैद होते ही लोगों में उसे लेकर काफी आक्रोश था. वन विभाग की टीम ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर गुलदार को सही सलामत रेंज कार्यालय पहुंचाया.
पढ़ें- मसूरी में चिंतन शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत योग शिविर से, आईटीबीपी जवानों से मिले सीएम धामी
तीन साल में 9 की मौत, 25 घायल: गढ़वाल वन प्रभाग गुलदार के लिहाज से काफी संवेदनशील है. बीते तीन सालों में इस प्रभाग के अंतर्गत 9 लोगों ने गुलदार से हमले से अपनी जानें गंवाई हैं. 25 लोग घायल भी हुए हैं. साल 2020-21 से लेकर मौजूदा समय तक दो 5 साल के मासूमों को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया है. इन तीन सालों में गुलदार के सर्वाधिक हमले पाबौ क्षेत्र में हुए हैं. इसी साल मई में पाबौ के सपलोड़ी में गुलदार ने एक को अपना निवाला बनाया था. इसके बाद जून व जुलाई में इसी क्षेत्र में गुलदार के हमले से दो लोगों ने जान गंवाई.