कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में शिवपुर गांव के पास एक बगीचे में गुलदार का शव मिला. गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर कोटद्वार रेंज के उच्च वन अधिकारी और डॉक्टर की टीम मौके पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुलदार की मौत की वजह आपसी संघर्ष बताई जा रही है.
वन विभाग कोटद्वार रेंज को सूचना मिली की शिवपुर गांव में शिखर जोशी के आम आंवले के बगीचे में एक गुलदार का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर लैंसडाउन वन प्रभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर लैंसडाउन वन प्रभाग और कोटद्वार रेंज के वन अधिकारी सहित डॉक्टरों की टीम मौके पहुंची.
ये भी पढ़ें: Tourist trapped in Ganga: पर्यटक गंगा के टापू पर फंसा, जल पुलिस ने किया रेस्क्यू
वन विभाग की टीम गुलदार का शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों की टीम के साथ जांच के लिए ले गई. बताया जा रहा है कि मादा गुलदार की उम्र लगभग दो वर्ष रही होगी. डॉक्टरों ने कहा मादा गुलदार स्वस्थ थी. वन विभाग के रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया की प्रथम दृष्टया मादा गुलदार की मौत आपसी संघर्ष की वजह से हुआ प्रतीत हो रहा है. डॉक्टरों की टीम मादा गुलदार का पोस्टमॉर्टम कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता लग पाएगा.
वहीं, कोटद्वार के शिवपुर गांव के नजदीक गुलदार का शव मिलने ग्रामीणों ने दहशत माहौल है. लोगों ने बताया की पिछले कई समय से वन क्षेत्र से लगे रिहायशी इलाकों में गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की. कोटद्वार वन रेंज अधिकारी ने कहा शिवपुर गांव में वन क्षेत्र से लगे रिहायशी इलाकों में गश्त बढ़ाई जाएगी. मादा गुलदार के सभी अंग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.