पौड़ी: जिले में इन दिनों गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में एक प्राइवेट विद्यालय भगतराम न्यू मॉडल स्कूल में देर रात एक गुलदार घूमता हुआ सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस घटना के बाद से आसपास के लोग काफी भयभीत हैं.
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यहां पर अक्सर गुलदार घूमता हुआ दिखाई देता है. जिसकी पुष्टि विद्यालय में सीसीटीवी के वीडियो से भी हो रही है. विद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि पहले भी विद्यालय के आसपास से जानवरों के शिकार के लिए गुलदार दिखाई देता रहा है. इस बार गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसकी जानकारी वन विभाग पौड़ी को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:डेंगू के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से 2 सप्ताह में मांगा जवाब
ताजा मामला पौड़ी में स्थित एक प्राइवेट स्कूल परिसर का है. जहां एक गुलदार देर रात बेफिक्र होकर घूमता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके बाद स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले भी यहां पर अक्सर गुलदार दिखाई देते थे, जिसके बाद विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और विद्यालय की पूरी बाउंड्री को बंद कर दिया गया है. तब से गुलदार विद्यालय की बाउंड्री के बाहर ही दिखते हैं, लेकिन इन दिनों विद्यालय का कुछ निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण गुलदार उस रास्ते विद्यालय परिसर में पहुंच गया.