पौड़ी: चौबट्टाखाल तहसील (Pauri Chaubattakhal Tehsil) के मझगांव में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर कर घायल (Pauri Leppert attacked woman) कर दिया. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए दरांती से वार कर गुलदार को भगा दिया. गनीमत रही कि महिला की जान बच गई. हालांकि गुलदार के हमले से महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं.
गढ़वाल वन प्रभाग (Garhwal Forest Division) के दमदेवल रेंज के तहत चौबट्टाखाल के ग्राम पंचायत मझगांव (Pauri Chaubattakhal Tehsil Mazgaon) में अपने घर के समीप ही जंगल में चारापत्ती लेने गई शकुंतला देवी (52) पत्नी अनिल सुंद्रियाल पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले से महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. वन रेंज अधिकारी (forest range officer) सुचि चौहान ने बताया कि महिला चारापत्ती लेने जंगल गई थी. तभी घात लगाये गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए दरांती से गुलदार पर वार किये साथ ही जमकर हो-हल्ला किया.
पढ़ें-कालाढूंगी में मुर्गियों के दड़बे में घुसा गुलदार, रात भर उड़ाता रहा दावत, दुबके रहे लोग
जिससे गुलदार वहां से भाग निकाला. बताया कि इस हमले में महिला के शरीर पर काफी चोटें आईं हैं. ग्रामीणों ने घायल को नौगांवखाल अस्पताल भर्ती कराया, जहां डाक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है. वहीं रेंज अधिकारी ने बताया कि गुलदार की सक्रिया क्षेत्र में अधिक है. इसको लेकर अब गश्त भी बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा गांव के समीप पिंजरा भी लगाया जा रहा है.