ETV Bharat / state

पौड़ी के भट्टी गांव में आतंकी गुलदार पिंजरे में कैद, देखिए VIDEO - पौड़ी गुलदार न्यूज

पाबौ ब्लॉक के भट्टी गांव में गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए वन विभाग ने यहां पर पिंजरे लगाने के साथ ही शिकारी दल तैनात किया हुआ था.

Pauri Guldar
भट्टी गांव में गुलदार पिंजरे में कैद
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 4:12 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज नागदेव के पाबौ ब्लॉक के भट्टी गांव में गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए वन विभाग ने यहां पर पिंजरे लगाने के साथ ही शिकारी दल तैनात किया हुआ था. पौड़ी रेंज के पाबौ ब्लाक में गुलदार के एक के बाद एक हमलों से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी.

बता दें, सपलोड़ी में महिला को मारने के करीब दो सप्ताह बाद ही भट्टी गांव में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बना दिया था. रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. पिंजरे में कैद गुलदार मादा प्रतीत हो रही है. उन्होंने बताया कि यहां पर अभी दो पिंजरे लगे रहेंगे. साथ ही शिकारी दल को यहां पर रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने की कवायद, अजय भट्ट बोले- सीमाएं रहेंगी सुरक्षित

उधर, भट्टी गांव की प्रधान सोनी पंत ने बताया कि अभी भी गांव में गुलदार की दहशत बनी है. गांव में दो गुलदार अभी भी दिखाए दे रहे हैं. उन्होंने वन विभाग से यहां पर शिकारी दल को तैनात करने की मांग की है.

पौड़ी: गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज नागदेव के पाबौ ब्लॉक के भट्टी गांव में गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए वन विभाग ने यहां पर पिंजरे लगाने के साथ ही शिकारी दल तैनात किया हुआ था. पौड़ी रेंज के पाबौ ब्लाक में गुलदार के एक के बाद एक हमलों से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी.

बता दें, सपलोड़ी में महिला को मारने के करीब दो सप्ताह बाद ही भट्टी गांव में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बना दिया था. रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. पिंजरे में कैद गुलदार मादा प्रतीत हो रही है. उन्होंने बताया कि यहां पर अभी दो पिंजरे लगे रहेंगे. साथ ही शिकारी दल को यहां पर रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने की कवायद, अजय भट्ट बोले- सीमाएं रहेंगी सुरक्षित

उधर, भट्टी गांव की प्रधान सोनी पंत ने बताया कि अभी भी गांव में गुलदार की दहशत बनी है. गांव में दो गुलदार अभी भी दिखाए दे रहे हैं. उन्होंने वन विभाग से यहां पर शिकारी दल को तैनात करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.