ETV Bharat / state

श्रीनगर में गंदगी का ढेर, सिस्टम फेल! अलकनंदा नदी किनारे जलाया जा रहा कूड़ा - श्रीनगर नगर निगम

उत्तराखंड सरकार भले ही कूड़े का बेहतर तरीके निस्तारण करने का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है. ईटीवी भारत ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों का हाल दिखाया है. इस रिपोर्ट में श्रीनगर का हाल देखिए, कैसे कूड़े को खुले में ही डाला जा रहा और फिर उसे अलकनंदा जैसे पवित्र नदियों में बहा दिया जाता है.

srinagar
श्रीनगर में गंदगी का ढेर
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 3:26 PM IST

श्रीनगर: चारधाम यात्रा मार्ग पर कूड़े का निस्तारण सरकार, प्रशासन और स्थानीय निकायों को लिए कितनी बड़ी समस्या बन गया है, इसका एक उदाहरण पौड़ी जिले के श्रीनगर में देखने को मिल सकता है. ईटीवी भारत पिछले कुछ दिनों से लगातार चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले शहरों में कूड़ा निस्तारण के इंतजामों का रियलिटी चेक कर रहा है.

धामी सरकार ने श्रीनगर को नगर निगम का दर्जा तो दे दिया है, लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर यहां नगर पालिका जितना भी सुविधाएं नहीं हैं. यहां पर रोजाना करीब 11 टन कूड़ा निकलता है. पर्यटन सीजन में ये और भी ज्यादा हो जाता है. लेकिन श्रीनगर नगर निगम के पास इस कूड़े के निस्तारण का कोई इंतजाम नहीं है. यही कारण है कि इस कूड़े को अलकनंदा नदी के मुहाने पर डंप कर दिया जाता है और बाद में इसमें आग लगा दी जाती है.

श्रीनगर में गंदगी का ढेर, सिस्टम फेल!

पढ़ें- हरिद्वार की सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक, रात 2 बजे तक सड़कों से उठता मिला कूड़ा

श्रीनगर में सबसे बड़ी समस्या ट्रेंचिंग ग्राउंड की है. ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं होने के कारण एक तो यहां कूड़े का निस्तारण सही तरीके से नहीं हो पाता है और दूसरा ये कि कूड़ा इधर-उधर फेंका जाता है. श्रीनगर निगम के अधिकारी भी इस बात को मानते हैं कि शहर में ट्रेंचिंग ग्राउंड की बहुत जरूरत है.

srinagar
पौड़ी की स्थिति

चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाला श्रीनगर इकलौता शहर नहीं है, जहां पर इस तरह के हालात देखने को मिले हैं. इसके पहले उत्तरकाशी में इसी तरह की स्थिति देखने को मिली थी. उत्तरकाशी में भी शहर का कूड़ा को अलकनंदा नदी में बहा दिया था. इन तस्वीरों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि स्वर्ग से सुंदर देवभूमि को किसी तरह के कूड़े ढेर में तब्दील किया जा रहा है.

srinagar
चारधाम यात्रा मार्ग का हाल

श्रीनगर: चारधाम यात्रा मार्ग पर कूड़े का निस्तारण सरकार, प्रशासन और स्थानीय निकायों को लिए कितनी बड़ी समस्या बन गया है, इसका एक उदाहरण पौड़ी जिले के श्रीनगर में देखने को मिल सकता है. ईटीवी भारत पिछले कुछ दिनों से लगातार चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले शहरों में कूड़ा निस्तारण के इंतजामों का रियलिटी चेक कर रहा है.

धामी सरकार ने श्रीनगर को नगर निगम का दर्जा तो दे दिया है, लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर यहां नगर पालिका जितना भी सुविधाएं नहीं हैं. यहां पर रोजाना करीब 11 टन कूड़ा निकलता है. पर्यटन सीजन में ये और भी ज्यादा हो जाता है. लेकिन श्रीनगर नगर निगम के पास इस कूड़े के निस्तारण का कोई इंतजाम नहीं है. यही कारण है कि इस कूड़े को अलकनंदा नदी के मुहाने पर डंप कर दिया जाता है और बाद में इसमें आग लगा दी जाती है.

श्रीनगर में गंदगी का ढेर, सिस्टम फेल!

पढ़ें- हरिद्वार की सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक, रात 2 बजे तक सड़कों से उठता मिला कूड़ा

श्रीनगर में सबसे बड़ी समस्या ट्रेंचिंग ग्राउंड की है. ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं होने के कारण एक तो यहां कूड़े का निस्तारण सही तरीके से नहीं हो पाता है और दूसरा ये कि कूड़ा इधर-उधर फेंका जाता है. श्रीनगर निगम के अधिकारी भी इस बात को मानते हैं कि शहर में ट्रेंचिंग ग्राउंड की बहुत जरूरत है.

srinagar
पौड़ी की स्थिति

चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाला श्रीनगर इकलौता शहर नहीं है, जहां पर इस तरह के हालात देखने को मिले हैं. इसके पहले उत्तरकाशी में इसी तरह की स्थिति देखने को मिली थी. उत्तरकाशी में भी शहर का कूड़ा को अलकनंदा नदी में बहा दिया था. इन तस्वीरों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि स्वर्ग से सुंदर देवभूमि को किसी तरह के कूड़े ढेर में तब्दील किया जा रहा है.

srinagar
चारधाम यात्रा मार्ग का हाल
Last Updated : Jun 2, 2022, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.