ETV Bharat / state

पौड़ी: भूस्खलन के चलते यातायात 5 घंटे तक बाधित, जाम के झाम में फंसा रहा दूल्हा - राजमार्ग से मलबा हटाने का काम शुरू

नैशनल हाईवे 119 भूस्खलन के कारण यातायात करीब 5 घंटे से बाधित है. इसमें यात्रियों सहित एक एक दूल्हा भी फंसा रहा. दूल्हे को पौड़ी से बारात लेकर 135 किलोमीटर दूर टिहरी जाना है.

भूस्खलन के चलते जाम में फंसा रहा दूल्हा.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 2:27 PM IST

पौड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर बैग्वाड़ी के पास भूस्खलन के चलते यातायात करीब 5 घंटे तक बाधित रहा. ऐसे में इस जाम के झाम में यात्रियों सहित एक दूल्हा भी फंसा रहा. बताया जा रहा है कि इस बारात को पौड़ी से 135 किलोमीटर दूर टिहरी जाना है.

बता दें कि पौड़ी-श्रीनगर एनएच-119 पर शुक्रवार सुबह पहाड़ी दरकने से करीब 5 घंटे तक जाम लगा रहा. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. वहीं, भूस्खलन की सूचना मिलते ही एनएच और पीडब्लयूडी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से राजमार्ग से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया.

भूस्खलन के चलते जाम में फंसा रहा दूल्हा.

यह भी पढ़ें: मजदूर की मृत्यु पर मिलेगा 1 लाख रुपये, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

ऐसे में राजमार्ग पर लगे जाम में एक बारात भी घंटों फंसी रही. जिसे पौड़ी से 135 किलोमीटर दूर टिहरी जाना था. दूल्हे का कहना है कि उन्होंने पौड़ी से टिहरी बारात लेकर जाना है और बारात की आज ही वापसी होनी है. लंबे समय से लगे जाम के चलते उन्हें टिहरी पहुंचने में देरी हो जाएगी.

वहीं, दूल्हे की बहन ने बताया कि उनके भाई राहुल की बारात पौड़ी से 135 किमी दूर टिहरी जा रही है. अचानक रास्ते में जाम लग जाएगा उनका इसका अंदाजा भी नहीं था. वहीं, सड़क पर लगे जाम के चलते उन्हें पहले से ही काफी देर ही चुकी है.

पौड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर बैग्वाड़ी के पास भूस्खलन के चलते यातायात करीब 5 घंटे तक बाधित रहा. ऐसे में इस जाम के झाम में यात्रियों सहित एक दूल्हा भी फंसा रहा. बताया जा रहा है कि इस बारात को पौड़ी से 135 किलोमीटर दूर टिहरी जाना है.

बता दें कि पौड़ी-श्रीनगर एनएच-119 पर शुक्रवार सुबह पहाड़ी दरकने से करीब 5 घंटे तक जाम लगा रहा. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. वहीं, भूस्खलन की सूचना मिलते ही एनएच और पीडब्लयूडी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से राजमार्ग से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया.

भूस्खलन के चलते जाम में फंसा रहा दूल्हा.

यह भी पढ़ें: मजदूर की मृत्यु पर मिलेगा 1 लाख रुपये, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

ऐसे में राजमार्ग पर लगे जाम में एक बारात भी घंटों फंसी रही. जिसे पौड़ी से 135 किलोमीटर दूर टिहरी जाना था. दूल्हे का कहना है कि उन्होंने पौड़ी से टिहरी बारात लेकर जाना है और बारात की आज ही वापसी होनी है. लंबे समय से लगे जाम के चलते उन्हें टिहरी पहुंचने में देरी हो जाएगी.

वहीं, दूल्हे की बहन ने बताया कि उनके भाई राहुल की बारात पौड़ी से 135 किमी दूर टिहरी जा रही है. अचानक रास्ते में जाम लग जाएगा उनका इसका अंदाजा भी नहीं था. वहीं, सड़क पर लगे जाम के चलते उन्हें पहले से ही काफी देर ही चुकी है.

Intro:पौड़ी श्रीनगर राष्ट्रीय राज मार्ग पर बैग्वाड़ी  के पास चट्टान टूटने से 5 घंटे तक राजमार्ग बाधितरहा जिसमें यात्रियों सहित  बरात का दुल्हा भी जाम में फसा रहा। पहाड़ो में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पहाड़ दरक रहे है जिससे यातायात बाधित हो रहा है वहीं शुक्रवार को सुबह पौड़ी श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर अचानक चट्टान टूटने से राजमार्ग 119  के पास  बन्द हो गया जिससे मलवे के दोनो और सैकड़ो वाहनों  की कतार लग गयी जिसमे शादी का दूल्हा भी फंस गया।Body:सुबह से बाधित मार्ग लगभग 5 घंटे बाद खुला   जिसमे पौड़ी से टेहरी एक दिन की बारात भी फंस गयी। दूल्हे  राहुल ने बताया कि उन्होंने पौड़ी से टेहरी बारात लेकर जाना है और बारात एक दिन में वापसी होनी है। लंबे समय से लगे जाम के चलते उन्हें काफी देर हो जाएगी। ड दूल्हे की बहन ने बताया कि पौड़ी से 135 किमी दूर टेहरी जाना है और आगे के रास्ते कैसे होंगे इसका भी अंदाजा भी नही है। पौड़ी श्रीनगर मोटरमार्ग पर लगे जाम के चलते उन्हें पहले ही काफी देर ही चुकी है।

बाईट-राहुल (दूल्हा)
बाईट-दूल्हे की बहनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.