कोटद्वार: इन दिनों नेताओं से लेकर अधिकारीगण सभी लोकसभा चुनाव व्यस्त है. जहां नेतागण अपने पक्ष में मतदान के लिए आम जनता को लुभाने की जुगत में लगे हैं. वहीं, प्रशासनिक अमला निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव तैयारियों में जुटा है. ताकि इस बार लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाया जा सके. लेकिन इन तमाम झंझावतों के बीच जनता की परेशानियों पर किसी के नजर नहीं जाती. जो विगत दो महीनों से पेयजल किल्लत से जूझ रही है.
बता दें कि गर्मी शुरू होते ही उत्तराखंड में पेयजल संकट खड़ा होने लगा है. ताजा मामला कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर-17 के मानपुर इलाके का है. जहां एक दर्जन के अधिक परिवार इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. स्थानीय जनता ने साफ कर दिया है कि यदि मतदान से पहले उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
पढ़ें-पर्वतीय क्षेत्रों में खतरे में घराटों का अस्तित्व, अब नहीं सुनाई देती टिक-टिक की आवाज
लोगों का आरोप है कि इलाके में जल संकट को लेकर वे कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से भी मिल चुके है, लेकिन कोई भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय निवासी ऊषा देवी का कहना है कि मोहल्ले में हमेशा पानी की समस्या रहती है. जो पानी आता है उसे लोग मोटर लगाकर अपने घरों में खींच लेते हैं.
वहीं, इस बारे में जल संस्थान के अधिकारी एलसी रमोला ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि लोगों के समस्या का समाधान किया जा रहा है. जल्द ही क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी.