पौड़ी: जिले में वापस लौटे प्रवासियों की ओर से सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधानों के खिलाफ भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं. जिससे ग्राम प्रधानों का मनोबल भी कम होता जा रहा है. इसी क्रम में आज ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में बाहर से आए प्रवासी उनके विरुद्ध सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. डीएम ने मामले में एक्शन लेने की बात कही है.
विभिन्न राज्यों से प्रवासियों का उत्तराखंड आने का सिलसिला जारी है. प्रवासी अपने गृह जनपद पहुंच रहे हैं. ऐसे ही पौड़ी में भी प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. लेकिन ग्राम प्रधानों का कहना है कि कुछ प्रवासी उनके बारे में भ्रामक खबरें सोशल मीडिया के जरिये फैला रहे हैं. जिससे उनका मनोबल टूट रहा है.
ग्राम प्रधानों ने इसी बात को लेकर आज डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से मुलाकात की. प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद ने डीएम को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासियों के आने का सिलसिला बना हुआ है. क्वारंटीन के दौरान ग्राम प्रधान की ओर से उनके खाने और रहने की उचित व्यवस्थाएं भी की जा रही है. जिसके लिए सरकार की ओर से उन्हें कुछ आर्थिक सहायता भी दी गई है.
लेकिन कुछ लोग इस बात को भ्रामक रूप से सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं कि ग्राम प्रधान सरकार के दिए पैसों में भ्रष्टाचार कर रहे हैं. उन्होंने मामले में डीएम से हस्तक्षेप करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़े: कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार, 104 पहुंचा आंकड़ा
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने कहा कि जिन क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, वे साक्ष्यों के साथ इस बात को प्रस्तुत करें कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी ग्राम प्रधान के खिलाफ भ्रामक खबरें चलाता है तो उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा.