ETV Bharat / state

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए मां धारी देवी के दर्शन, NIT दीक्षांत समारोह में की शिरकत

Governor Gurmit Singh Visited Maa Dhari Devi Temple Srinagar राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने श्रीनगर गढ़वाल स्थित मां धारी देवी मंदिर के दर्शन और पूजन किया. इसके बाद राज्यपाल एनआईटी उत्तराखंड के चौथे दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे और यहां जहां छात्र-छात्राओं को मानद उपाधि से नवाजा. NIT Uttarakhand convocation ceremony

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 5:45 PM IST

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए मां धारी देवी के दर्शन

श्रीनगर: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) पौड़ी जिले के श्रीनगर में स्थित मां धारी देवी मंदिर पहुंचे. जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने तकरीबन 15 मिनट धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने मां भगवती को चुनरी भी अर्पित की. उन्होंने मंदिर के पुजारियों के साथ मंदिर परिसर का भी भ्रमण भी किया. साथ ही राज्यपाल ने मंदिर परिसर से अलकनंदा नदी का मनोरम दृश्य देखा.

मां धारी देवी के दरबार में पहुंचे राज्यपाल: गौर हो कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) अपने एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मां धारी देवी मंदिर के दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने तकरीबन 15 मिनट धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने मां भगवती को चुनरी भी अर्पित की. बाद राज्यपाल कार से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचे, यहां उन्होंने एनआईटी उत्तराखंड के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया.
पढ़ें- राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किये बदरी विशाल के दर्शन, मलारी में ITBP जवानों से भी की मुलाकात

फिर NIT के दीक्षांत समारोह में भाग लिया: बताते चलें कि आज एनआईटी उत्तराखंड के चौथे दीक्षांत समारोह हुआ. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आज राज्यपाल श्रीनगर पहुंचे. वहीं एनआईटी के चौथे दीक्षांत समारोह में 114 छात्रों को उपाधियां बांटी गईं. कार्यक्रम में 90 बीटेक, 14 एमटेक और 10 पीएचडी के छात्र शामिल हुए. वहीं बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित सिंह नेगी को उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक से नवाजा गया है.

इसके साथ ही बीटेक प्रोग्राम के 5 छात्रों एवं एमटेक प्रोग्राम के 4 छात्रों को संबंधित विभाग में सर्वाधिक सीजीपीए (Cumulative Grade Point Average) अर्जित करने के लिए स्वर्ण पदक दिया गया. इस बार छात्र-छात्राओं को 10 गोल्ड मेडल दिए गए. वहीं, इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक छात्र को डिप्लोमा की डिग्री दी गई है.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए मां धारी देवी के दर्शन

श्रीनगर: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) पौड़ी जिले के श्रीनगर में स्थित मां धारी देवी मंदिर पहुंचे. जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने तकरीबन 15 मिनट धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने मां भगवती को चुनरी भी अर्पित की. उन्होंने मंदिर के पुजारियों के साथ मंदिर परिसर का भी भ्रमण भी किया. साथ ही राज्यपाल ने मंदिर परिसर से अलकनंदा नदी का मनोरम दृश्य देखा.

मां धारी देवी के दरबार में पहुंचे राज्यपाल: गौर हो कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) अपने एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मां धारी देवी मंदिर के दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने तकरीबन 15 मिनट धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने मां भगवती को चुनरी भी अर्पित की. बाद राज्यपाल कार से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचे, यहां उन्होंने एनआईटी उत्तराखंड के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया.
पढ़ें- राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किये बदरी विशाल के दर्शन, मलारी में ITBP जवानों से भी की मुलाकात

फिर NIT के दीक्षांत समारोह में भाग लिया: बताते चलें कि आज एनआईटी उत्तराखंड के चौथे दीक्षांत समारोह हुआ. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आज राज्यपाल श्रीनगर पहुंचे. वहीं एनआईटी के चौथे दीक्षांत समारोह में 114 छात्रों को उपाधियां बांटी गईं. कार्यक्रम में 90 बीटेक, 14 एमटेक और 10 पीएचडी के छात्र शामिल हुए. वहीं बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित सिंह नेगी को उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक से नवाजा गया है.

इसके साथ ही बीटेक प्रोग्राम के 5 छात्रों एवं एमटेक प्रोग्राम के 4 छात्रों को संबंधित विभाग में सर्वाधिक सीजीपीए (Cumulative Grade Point Average) अर्जित करने के लिए स्वर्ण पदक दिया गया. इस बार छात्र-छात्राओं को 10 गोल्ड मेडल दिए गए. वहीं, इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक छात्र को डिप्लोमा की डिग्री दी गई है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.