ETV Bharat / state

बदरी केदार मंदिर समिति की धर्मशाला को पीपीपी मोड़ पर देने पर सड़कों पर उतरे लोग, जताया विरोध - धर्मशाला को अब सरकार पीपीपी मोड पर देगी

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला को अब सरकार पीपीपी मोड पर देगी. जिससे अब लोगों को शादी या अन्य समारोह आयोजित करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में स्थानीय लोगों ने इस बात पर विरोध जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 2:07 PM IST

पौड़ी: बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला को अब सरकार पीपीपी मोड पर देने जा रही रही है. जिससे स्थानीय लोगों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है. दरअसल, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला में अब तक शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम महज 18 से 20000 रुपए में आयोजित हो जाते थे, लेकिन धर्मशाला के पीपीपी मोड पर जाने से यहां शादी और अन्य समारोह के लिए लोगों को भारी दाम चुकाने पड़ सकते हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कीमत डेढ़ लाख रुपए के पार भी पहुंच सकती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली दामों पर अब तक जो समारोह आयोजित हो जाते थे, उसके लिए अब उन्हें महंगे दाम देने पड़ेंगे. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि सरकार बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला को पीपीपी मोड पर ना दें. वहीं,अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वो सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला के निर्माण के लिए पूर्व में अपनी जमीन दान में देने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने इस धर्मशाला के निर्माण के लिए जमीन इसलिए दान में दी थी, ताकि मामूली दामों पर समारोह आयोजित हो सकें, लेकिन अब सरकार की मंशा कुछ और ही है.

ये भी पढ़ें: बदरी-केदार में कारगर साबित हो रही प्रोटोकॉल व्यवस्था, VIP and VVIP से मालामाल BKTC

वहीं, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष खंडूड़ी ने कहा कि पीपीपी मोड जनता की परेशानियों को बढ़ा रहा है. पहले सरकार ने जिला अस्पताल पौड़ी को पीपीपी मोड के हाथों सौंप दिया और अब धर्मशाला को पीपीपी मोड करने का निर्णय लिया जा रहा है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है.

ये भी पढ़ें: बदरी-केदार मंदिर समितिः BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-हिंदू विरोधी मानसिकता फिर हुई उजागर

पौड़ी: बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला को अब सरकार पीपीपी मोड पर देने जा रही रही है. जिससे स्थानीय लोगों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है. दरअसल, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला में अब तक शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम महज 18 से 20000 रुपए में आयोजित हो जाते थे, लेकिन धर्मशाला के पीपीपी मोड पर जाने से यहां शादी और अन्य समारोह के लिए लोगों को भारी दाम चुकाने पड़ सकते हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कीमत डेढ़ लाख रुपए के पार भी पहुंच सकती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली दामों पर अब तक जो समारोह आयोजित हो जाते थे, उसके लिए अब उन्हें महंगे दाम देने पड़ेंगे. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि सरकार बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला को पीपीपी मोड पर ना दें. वहीं,अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वो सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला के निर्माण के लिए पूर्व में अपनी जमीन दान में देने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने इस धर्मशाला के निर्माण के लिए जमीन इसलिए दान में दी थी, ताकि मामूली दामों पर समारोह आयोजित हो सकें, लेकिन अब सरकार की मंशा कुछ और ही है.

ये भी पढ़ें: बदरी-केदार में कारगर साबित हो रही प्रोटोकॉल व्यवस्था, VIP and VVIP से मालामाल BKTC

वहीं, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष खंडूड़ी ने कहा कि पीपीपी मोड जनता की परेशानियों को बढ़ा रहा है. पहले सरकार ने जिला अस्पताल पौड़ी को पीपीपी मोड के हाथों सौंप दिया और अब धर्मशाला को पीपीपी मोड करने का निर्णय लिया जा रहा है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है.

ये भी पढ़ें: बदरी-केदार मंदिर समितिः BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-हिंदू विरोधी मानसिकता फिर हुई उजागर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.