पौड़ी: जिले में अधिकतर सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने उपनल के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का काम किया था. लेकिन इस महंगाई के दौर को देखते हुए उपनल कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से मांग कि थी कि उनके वेतन में भी वृद्धि की जाए, ताकि वह अपने परिवार का आसानी से भरण-पोषण कर सकें, लेकिन सरकार की ओर से आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.
वहीं, उपनल महासंघ के जिलाध्यक्ष भारतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एक ओर लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है, लेकिन सरकार उनके वेतन में कोई वृद्धि करने को राजी नहीं है, जिससे उनके परिवार के भरण-पोषण में भी काफी दिक्कत आने लगी हैं. उन्होंने बताया कि जनपद में कार्य करने वाले उपनल कर्मचारी, पीआरडी कर्मचारी और होमगार्ड सभी लोग समान कार्य करते हैं, लेकिन उपनल कर्मचारियों का वेतन आज तक नहीं बढ़ाया गया है.
पढ़े- क्या भारत की बहुप्रतीक्षित प्रतिक्रिया चीन को परेशान करेगी?
उन्होंने बताया कि बीते नवंबर महीने में पीआरडी और होमगार्ड के जवानों के वेतन में वृद्धि कर दी गई थी, लेकिन उपनल कर्मचारियों के वेतन में आज तक कोई वृद्धि नहीं हो पाई है, जो कि सरकार का उनके प्रति सौतेला रवैया दर्शाता है, उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार जल्द ही उनका वेतन नहीं बढ़ाती है तो उन्हें आंदोलन पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.