कोटद्वार: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. इसी कड़ी में आज लालढांग-चिलरखाल मोटरमार्ग पर एक यात्रियों से भरी जीएमओ की बस सिगड्डी नदी के जल स्त्रोत में फंस गई. नाले के उफान पर होने के कारण बस यहां घंटों फंसी रही है. जीएमओ की ये बस हरिद्वार से कोटद्वार आ रही थी. भारी बारिश में बस सवार 25 यात्री घनघोर जंगल के बीच फंसे रहे. जंगल के अंदर का नेटवर्क न होने के कारण आपदा कंट्रोल रूम से यात्रियों को मदद भी नहीं मिल सकी.
पढ़ें- उत्तराखंड में सोमवार को मिले 3 कोरोना मरीज, 4 लोग हुए स्वस्थ
पुलिस के मुताबिक घटना दिन के 3 बजे के आसपास की है. तब किसी तरह यात्रियों ने सूचना पास स्थित वन विभाग की चौकी चिलरखाल तक पहुंचाई. जहां से वन विभाग ने इसकी सूचना कलालघाटी पुलिस चौकी को दी.
पढ़ें- बारिश से निखरा उत्तराखंड, देखें पहली बर्फबारी के बाद की तस्वीरें
मौके पर पहुंचे कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रद्युम्न नेगी व उनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित नदी पार कराने की कोशिश की. प्रद्युम्न नेगी ने बताया कि वन विभाग के वाहन से यात्रियों को नदी का जलस्तर कम होने के बाद सुरक्षित कोटद्वार की ओर निकाल लिया गया है.