श्रीनगर: बेस अस्पताल श्रीकोट में अव्यवस्थाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को एंटीजन टेस्ट करवाने पहुंची तीन स्कूली छात्राओं को बैरंग घर लौटना पड़ा. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. तीनों नवोदय विद्यालय की छात्राएं थी, जिन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कोविड रिपोर्ट लेकर स्कूल जाना था.
पिछले दो-तीन दिनों से बड़ियारगढ़ की तीन छात्राएं रोज एंटीजन टेस्ट करवाने बेस अस्पताल आ रही थी, लेकिन अस्पताल में तैनात मेडिसिन विभाग के डॉक्टर उन्हें रोज मना कर रहे थे. जिसके बाद इस बात की जानकारी छात्राओं ने अपने परिजनों को दी. आज परिजन ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
हंगामा बढ़ने पर अस्पताल के एमएस डॉक्टर केपी सिंह ने तीनों छात्राओं को लिखित अस्पताल में ही टेस्ट करवाने के आदेश दिये. जिसके बाद भी तीनों छात्राओं का टेस्ट नहीं हुआ. मजबूरन तीनों को ही संयुक्त अस्पताल में टेस्ट करवाना पड़ा.
पढ़ें- एक साधु जो 7 फीट बर्फ में भी नहीं छोड़ता केदारनाथ धाम, देखिए VIDEO
छात्राओं के परिजन ने बताया कि पिछले दो दिनों से उनके परिचित टेस्ट करवाने अस्पताल आ रहे थे, जिन्हें रोज अस्पताल में भटकना पड़ रहा था. मजबूरन उन्हें इस मामले में अस्पताल प्रशासन से बात करनी पड़ी, फिर भी टेस्ट नहीं हुआ.