ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग, एमबीबीएस कर चुकी 15 बहनें लेंगी आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत, समाज सेवा को समर्पित करेंगी जीवन

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:06 AM IST

श्रीनगर में पहली बार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसमें विश्वविद्यालय से जुड़ी इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमएससी कर चुकी पंद्रह बहनें आजीवन ब्रह्मचर्य का संकल्प लेकर समाज सेवा का व्रत लेंगी. वहीं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी शिरकत करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि का आगामी 23 अप्रैल को श्रीनगर में भव्य समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम में पंद्रह बहनें भगवान शिव से जुड़कर आजीवन ब्रह्मचर्य का संकल्प लेकर समाज सेवा करेंगी. सभी बहनें इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमएससी कर चुकी हैं और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि से जुड़कर समाज सेवा का व्रत ले चुकी हैं. विवि की अंतर्राष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन के हाथों कन्याओं का हाथ उनके अभिभावक सौंपेंगे. जिसके बाद वो परमात्मा शिव के लिए समर्पित हो जायेंगी.

कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा किया जाएगा. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के गढ़वाल क्षेत्र में पहले राजयोग भवन का उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा किया जाएगा. गढ़वाल विश्वविद्यालय के निदेशक बीके मेहर चंद ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के भव्य समारोह के तहत शहर भर में झांकियां निकाली जाएंगी. वहीं दादी मनोहर इन्द्रा राजयोग भवन का उद्घाटन कर जनता को संबोधित करेंगी. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में माउंटआबू राजस्थान के साथ ही हरियाणा, पंजाब और श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र से कई लोग जुटेंगे. जिसमें गढ़वाल क्षेत्र के सभी विधायकों भी निमंत्रण दिया गया है.
पढ़ें-सीएम धामी बोले- चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

विवि के कार्यकारी सचिव डॉ. मृत्युंजय भी मौजूद रहेंगे. बीके मेहर चंद ने श्रीनगर की जनता से कार्यक्रम में आने की अपील की है. कहा कि विवि से पूरे देश में 45 हजार बहनें समर्पित हैं, साथ ही 140 देश में विश्वविद्यालय के सेंटर चल रहे हैं. वहीं बीके नीलम बहन ने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में पहली बार 15 बहनों के ब्रह्माकुमारी समाज सेवा में जुड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सभी बहनें आध्यात्म के पथ पर चलकर समाज सेवा करेंगी.

श्रीनगर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि का आगामी 23 अप्रैल को श्रीनगर में भव्य समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम में पंद्रह बहनें भगवान शिव से जुड़कर आजीवन ब्रह्मचर्य का संकल्प लेकर समाज सेवा करेंगी. सभी बहनें इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमएससी कर चुकी हैं और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि से जुड़कर समाज सेवा का व्रत ले चुकी हैं. विवि की अंतर्राष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन के हाथों कन्याओं का हाथ उनके अभिभावक सौंपेंगे. जिसके बाद वो परमात्मा शिव के लिए समर्पित हो जायेंगी.

कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा किया जाएगा. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के गढ़वाल क्षेत्र में पहले राजयोग भवन का उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा किया जाएगा. गढ़वाल विश्वविद्यालय के निदेशक बीके मेहर चंद ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के भव्य समारोह के तहत शहर भर में झांकियां निकाली जाएंगी. वहीं दादी मनोहर इन्द्रा राजयोग भवन का उद्घाटन कर जनता को संबोधित करेंगी. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में माउंटआबू राजस्थान के साथ ही हरियाणा, पंजाब और श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र से कई लोग जुटेंगे. जिसमें गढ़वाल क्षेत्र के सभी विधायकों भी निमंत्रण दिया गया है.
पढ़ें-सीएम धामी बोले- चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

विवि के कार्यकारी सचिव डॉ. मृत्युंजय भी मौजूद रहेंगे. बीके मेहर चंद ने श्रीनगर की जनता से कार्यक्रम में आने की अपील की है. कहा कि विवि से पूरे देश में 45 हजार बहनें समर्पित हैं, साथ ही 140 देश में विश्वविद्यालय के सेंटर चल रहे हैं. वहीं बीके नीलम बहन ने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में पहली बार 15 बहनों के ब्रह्माकुमारी समाज सेवा में जुड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सभी बहनें आध्यात्म के पथ पर चलकर समाज सेवा करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.