कोटद्वार: प्रेमी की निशानदेही पर यूपी पुलिस ने बिजनौर से लापता हुई युवती का शव कोटद्वार-दुगड्डा के बीच खाई से बरामद किया है. युवती प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी, इसीलिए प्रेमी ने युवती की गला घोटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद शव को कोटद्वार-दुगड्डा नेशनल हाईवे पर खाई में फेंक दिया था.
जानकारी के मुताबिक आरोपी एक हफ्ते पहले प्रेमिका को घुमाने के लिए कोटद्वार लाया था. इसी दौरान शादी की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और गुस्से में युवक ने युवती की गला घोटकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद युवक ने युवती का शव खाई में फेंक दिया था.
पढ़ें- चोरी की घटनाओं पर SDM ने जताई चिंता, सीओ को कानून-व्यवस्था सुधारने के निर्देश
नजीबाबाद पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी 16 सितंबर से लापता चल रही थी. मीनाक्षी के पिता ने नजीबाबाद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में नजीबाबाद पुलिस ने युवती के प्रेमी योगेश को शक के आधार पर हिरासत में लिया था. जब पुलिस ने सख्ती के साथ योगेश के पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई बता दी. जिसके बाद पुलिस ने कोटद्वार पहुंचकर शव बरामद किया.