पौड़ी: जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में अध्ययनरत बी-टेक छात्रा वृंदा गुप्ता ने कॉलेज का नाम रोशन किया है. वंदना का चयन अंतर्राष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट ने वंदना को 47 लाख का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है.
जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में बी-टेक कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा वृंदा गुप्ता देहरादून के बल्लूपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता पीके गुप्ता व्यवसायी व माता रितु गुप्ता गृहणी हैं. वृंदा का छोटा भाई बीबीए कर रहा है. वृंदा ने एन मैरी स्कूल देहरादून से वर्ष 2016 में हाईस्कूल व 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. वर्तमान में वह जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है.
पढ़ें- राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डा. मनोज पांडा ने बताया कि संस्थान में अध्ययनरत छात्रा वृंदा का चयन 47 लाख के वार्षिक पैकेज पर अंतर्राष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में हुआ है. उन्होंने बताया वृंदा का इससे पहले लिंक्ड-इन में 23 लाख के वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ था, लेकिन उसे और बेहतर पैकेज की तलाश थी.
पढ़ें- CM को हराने वाले भुवन कापड़ी का EXCLUSIVE INTERVIEW, बोले- धामी का खेल जनता ने बिगाड़ा
उन्होंने बताया कि संस्थान में छात्रों की प्लेसमेंट दर को बढ़ाने के लिए नए उपायों व नीतियों की समीक्षा किए जाने के बाद कई कदम उठाए जा रहे हैं. संस्थान की छात्रा के चयन पर निदेशक प्रोफेसर वाई सिंह, कुलसचिव प्रो. वीएन काला, डीन एकेडमिक प्रो. एके गौतम, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोर्डिनेटर डा. अभिषेक गुप्ता ने खुशी जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.