श्रीनगरः उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों के बीच गढ़वाल विवि ने परीक्षाएं करवाने के लिए प्रशासन से मदद मांगी है. इन दिनों गढ़वाल मंडल के 100 से भी ज्यादा केंद्रों में गढ़वाल विवि की परीक्षाएं चल रही हैं. विवि ने पत्र जारी करते हुए पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और देहरादून के समस्त जिलाधिकारियों से परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन का असर: दिल्ली से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
हालांकि विवि के पत्र में ये साफ नहीं है कि विवि जिलाधिकारियों से किस तहर के सहयोग की मांग कर रहा है. पत्र में लिखा गया है कि परीक्षाओं के सफल संचालन में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें. बता दें कि हाल ही में गढ़वाल विवि के छात्र परीक्षाओं के दौरान कोरोना संक्रमित हुए हैं.