पौड़ी: गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर के छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है. छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने बताया कि बीती 3 मार्च को उन्होंने कुलपति को पत्र लिखकर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अवगत करवाया था बावजूद इसके विश्वविद्यालय की ओर से किसी भी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं मिला. ऐसे में आज सभी छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.
दरअसल, पौड़ी परिसर के छात्रों ने बीती 3 मार्च को कुलपति को पत्र लिखकर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अवगत करवाया था. इसके साथ ही कुलपति से आग्रह भी किया गया था कि 11 मार्च तक यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वह 12 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
पढ़े: गढ़वाल विवि के हॉस्टल में छात्रों का 'दंगल', दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे
वहीं, छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने बताया कि उनकी तीन सूत्रीय मांगे है. जिसमें की पौड़ी परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने के साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और परिसर के लिए वाईफाई की व्यवस्था की जाए. यदि जल्द ही कुलपति की ओर से मांगों को लेकर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता है तो वह आगामी अर्धवार्षिक परीक्षाओं को भी नहीं होने देंगे.