श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) के चुनाव में मिले जीत का नशा छात्रों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आरोप है कि छात्रों ने खुलेआम सड़कों पर आतंक मचाया (Students openly created terror on roads) और देर रात उपद्रवियों ने कमलेश्वर मोहल्ले में घुस कर लोगों के घरों के शीशे फोड़ दिए. इतना ही इन छात्रों पर बुजुर्ग से मारपीट करने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगा है.
छात्रों की इस हरकतों से आक्रोशित लोग कोतवाली श्रीनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, घटना से नाराज महिलाएं कोतवाली में धरने पर बैठ गईं.
स्थानीय निवासी अखिल राणा ने कहा कि उनके पिता लक्ष्मण सिंह के साथ बीच सड़क पर कुछ छात्रों ने मारपीट की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. वे छात्र संघ चुनाव में सूरज नेगी का समर्थन कर रहे थे. इसके कारण आर्यन छात्र संगठन के छात्रों ने उनके पिता के साथ मारपीट की. साथ ही उनकी बहन और मां को भी जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: बाइक सवार को तेज रफ्तार कार में मारी टक्कर, पुल से गंगा में गिरा युवक, ऐसे बची जान
उन्होंने कहा कि इसके अलावा आर्यन संगठन के छात्रों ने दीपक रावत और मोहित राणा के सिर और आंख पर भी हमला किया है, जिससे वो घायल हो गए हैं. सीओ श्रीनगर श्याम दत्त ने बताया कि मामले में आशीष और विवेक नेगी की गिरफ्तारी की गई है. मामले में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं. अन्य छात्रों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.