श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि. में परीक्षा करवाना विवि. प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. छात्र लगातार परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर विभिन्न छात्र संगठनों से छात्र आज से धरने पर बैठ गए हैं. धरने के दौरान भी सभी छात्र सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. इससे पहले भी छात्र विवि. को आंदोलन की चेतावनी दे चुके थे.
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि. ने 1 सितंबर से गढ़वाल वीवी. की थर्ड ईयर की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं. जिसे लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि विवि. में अन्य राज्यों के छात्र भी पढ़ते हैं. जिन्हें परिक्षाओं के लिए अपने-अपने राज्यों से यहां पहुंचना होगा. अगर वे तय समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो उनका साल भी बर्बाद हो जाएगा.
पढ़ें- कुमाऊं आईजी का सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश- कोरोना से बचें, ड्यूटी में दौरान बरतें सावधानी
छात्रों ने कहा बाहर से आने वाले छात्रों को क्वारंटीन होना पड़ेगा. इसके अलावा किराये में रह रहे छात्रों को शायद ही कोई मकान मालिक आने देंगे. जिसके बारे में केंद्रीय विवि. प्रशासन को सोचना चाहिए. छात्रों का कहना है कि विविं आधी-अधूरी तैयारियों को लेकर परीक्षाएं करवा रहा है.
पढ़ें-ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत
सोमवार को धरने पर बैठे गढ़वाल विवि. बिड़ला परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत का कहना है कि वे पिछले तीन महीने से विवि. कुलपति के सामने छात्रों की समस्या रखना चाह रहे थे, लेकिन कुलपति ने उन्हें कभी भी मिलने का समय नहीं दिया. जिसके चलते छात्रों की समस्याएं जस की तस हैं. वही छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी का कहना है कि छात्र कोरोना काल में दूसरे राज्यों से यहां पहुंचेंगे, इस बारे में सोचे जाने की जरूरत है. अगर ऐसा होता भी है तो ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.