श्रीनगर: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय खंडूड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह नोटिस पीरियड की अवधि में इस माह के अंतिम सप्ताह तक अपने पद पर बने रहेंगे. वहीं, डॉ खंडूड़ी की ओर से अचानक उठाए गए इस कदम से हर कोई हैरान है. क्योंकि उनके अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान अच्छे रिश्ते रहे हैं. डॉ खंडूड़ी ने इस्तीफा देने की पुष्टि ETV भारत से की है.
साल 2009 में गढ़वाल विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद डॉ अजय खंडूड़ी ने तीसरे पूर्णकालिक कुलसचिव के तौर पर 21 दिसंबर 2020 को पदभार ग्रहण किया था. उनकी विवि अनुदान आयोग से डेपुटेशन पर नियुक्ति हुई थी. उनको केंद्रीय विवि अधिनियम के अनुसार पांच साल या अधिकतम उम्र सीमा 62 वर्ष तक कार्यकाल पूर्ण करना था. उम्र सीमा के अनुसार उनका अभी लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने विवि में अपने कुलसचिव पद से त्यागपत्र दे दिया.
उन्होंने दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में कुलपति को त्यागपत्र भेजते हुए कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया. एक माह की नोटिस अवधि पूर्ण होने के बाद वह 31 जनवरी को अपने पद से रिलीव हो जाएंगे. डॉ खंडूड़ी ने ईटीवी भारत को बताया कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से उन्होंने त्यागपत्र दिया है. कोरोना होने के बाद उनके स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार नहीं आ रहा था. लिहाजा, उन्होंने पद छोड़ने/सेवानिवृत्ति का निर्णय ले लिया.
ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking: IAS अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन
कुछ दिन पूर्व ही विवि से परीक्षा नियंत्रक भी हटाये गए थे: गढ़वाल केंद्रीय विवि में इन दिनों अधिकारियों का भारी अकाल पड़ने जा रहा है. कुछ दिन पूर्व ही गढ़वाल केंद्रीय विवि ने प्रोफेसर अरुण रावत को परीक्षा नियतंक पद से हटा दिया था. उन्हें उनके मूल पद पर बीजीआर परिसर में अपने भौतिक विभाग के प्रोफेसर पद भेज दिया गया है. गढ़वाल विवि में दो डीआर, एक फाइनेंस ऑफिसर, परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव, हिंदी अधिकारी, 6 ए आर सहित 15 से अधिक अधिकारियों के पद खाली हैं. अधिकारियों न होने की स्थिति में विवि में अधिकारियों का भारी टोटा हो गया है.
छात्रों का क्या कहना है: गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र अंकित उछोली का कहना है कि विवि में विभिन्न पदों पर अधिकारियों के ना होने से विवि की व्यवस्थायें पटरी से उतर सकती हैं. फरवरी माह में छात्रों की परीक्षाएं होनी हैं. परीक्षा नियंत्रक का पद भी खाली है. ऐसे में कैसे परीक्षा होंगी, ये चिंताजनक बात है. उन्होंने कहा विवि को जल्द अधिकारियों के पद भरने चाहिए. गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो आरसी भट्ट ने कहा कुलसचिव अजय खंडूड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जल्द कुल सचिव सहित तमाम अधिकारियों के पदों पर विज्ञप्ति जारी कर पद भरे जाएंगे.