श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) की दर्शनशास्त्र विभाग की प्रो. इंदु पाण्डेय खंडूरी को आईसीईआरटी की कोर कमेटी के द्वारा इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 प्रदान किया गया है. यह अवॉर्ड प्रो. खंडूरी को आईसीईआरटी एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन और सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा की संयुक्त वेब कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय है कि यह अवॉर्ड प्रो. इंदु पाण्डेय खंडूरी (Prof. Indu Pandey Khanduri) को उनके द्वारा निदेशक के रूप में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा शोध के क्षेत्र में नित नई गतिविधियों को समर्पित भाव से करने और दर्शन के क्षेत्र में उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है. प्रो. इंदु पाण्डेय खंडूरी ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग के कारण वह इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करने में सफल रही हैं और इन आयोजनों की इस अवॉर्ड में बड़ी भूमिका है. इसके अतिरिक्त उन्होंने फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के कुशल संचालन के लिए मार्गदर्शन देने वाले गवर्निंग बॉडी के सम्मानित सदस्यों प्रो. विनोद नौटियाल, प्रो. आरके मैखुरी, कुलसचिव डॉ. एके खंडूरी तथा वित्त अधिकारी डॉ. एके मोहंती को भी श्रेय दिया है.
पढ़ें- रुड़की: कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन को किया खाली
उन्होंने बताया कि फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने में डॉ. राहुल कुंवर सिंह, डॉ. सोमेश थपलियाल तथा डॉ. कविता भट्ट आदि का सहयोग सराहनीय रहा है. उन्होंने इन सभी के साथ ही पारुल बलवीर और रामेश्वरी को भी सहयोगी के रूप में धन्यवाद दिया है. बता दें कि प्रो. इंदु पाण्डेय खंडूरी मूल रूप से दर्शनशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन इसके अतिरिक्त गढ़वाल विवि के उन्होंने डेवलपमेंट सेंटर को अपनी विशेष सेवाएं देते हुए उल्लेखनीय कार्य किया है.