श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अब कर्मियों की संख्या को शत प्रतिशत कर दिया गया है. कोरोना काल में विवि में सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति थी. अब विवि ने कर्मियों को शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्य करने का आदेश जारी किया है.
इसके साथ ही विवि के बंद होने के समय में भी बदलाव किया गया है. नए आदेश के अनुसार विवि दोपहर 1 बजे के बजाय 3 बजे बंद होगा. ये आदेश विवि के टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर कैंपस में लागू होगा. बता दें कि छात्र लंबे समय से मांग कर रहे थे कि विश्वविद्यालय के बंद होने के समय को बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर: नियमितीकरण का बाट जोह रहे 400 स्वास्थ्यकर्मी, स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट
छात्रों का कहना था कि विवि के जल्दी बंद होने से माइग्रेशन, टीसी, डिग्री सहित अपने अन्य प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी. साथ में विवि में कर्मियों की संख्या शत प्रतिशत ना होने के चलते विवि सहित छात्रों के कार्यों में भी बाधा पहुंच रही थी.
विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि कल से विश्वविद्यालय में 100 प्रतिशत कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और अपने कार्यों को करेंगे. साथ में विवि का समय भी 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है.