कोटद्वार: प्रदेश में प्लास्टिक और पॉलिथीन से बढ़ते प्रदूषण पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने चिंता व्यक्त की है. सांसद का कहना है कि अगर इस पर रोकथाम नहीं लगाई गई तो निकट भविष्य में इसके खतरनाक परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने लोगों से पीएम मोदी के अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की है.
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. वहीं, बाजारों में घटिया किस्म के प्लास्टिक की बोतलों में पानी भरकर खूब बिक रहा है. अगर इस पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में कैंसर जैसी घातक बीमारियां लोगों को घेर लेगी.
सांसद तीरथ सिंह रावत ने चिंता जताते हुए कहा कि प्लास्टिक और पॉलिथीन के कारण खेत खलियानों की उर्वरता कम हो रही है. साथ ही इसके बढ़ते प्रदूषण के कारण आने वाले समय में किसी को भी कैंसर जैसी घातक बीमारी चपेट में ले सकती है. यह लोगों के लिए एक जहर के समान है.
लोगों से अपील करते हुए सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश और प्रदेशवासियों से प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग कम करना चाहिए. साथ ही आसपास के लोगों को भी इससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक करना चाहिए. तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त भारत का सपना साकार होगा.