कोटद्वारः स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में गढ़वाल कप नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री हरक सिंह रावत और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने किया. उद्घाटन मैच गढ़वाल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन और कोटद्वार स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. जिसमें लैंसडाउन की टीम ने कोटद्वार को 2-1 से हराया.
स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था की ओर से आयोजित गढ़वाल कप नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गया है. इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने वन मंत्री और परिवहन मंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की. जिसके बाद वन मंत्री और परिवहन मंत्री ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया और मैच का विधिवत उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार: ईटीवी भारत की खबर का असर, अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन की कार्रवाई
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि स्व. शशिधर भट्ट ने साल 1956 में फुटबॉल मैच की आधारशिला रखी थी. साल 2017 में उनके निधन के बाद उस ज्योति को प्रज्वलित करने का काम उनके परिजनों ने और उनकी धर्मपत्नी ने किया है. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि प्रदेश के युवा और होनहार खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.