श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने कुलपति का पुतला भी फूंका. छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. जिसके लिए विवि प्रशासन जिम्मेदार होगा.
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आर्यन छात्र संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में बीए, बीएसी, बीकॉम में ऑनर्स कोर्स शुरु किए जाएं. विवि में 24 घंटे खुला रहने वाला स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए. साथ ही सूचना के लिए दो एलईडी बोर्ड लगाए जाएं.
ये भी पढ़े: देहरादूनः सिटी बस, ऑटो, विक्रम की सवारी हुई महंगी, जानें कितना देना होगा किराया
प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ के महासचिव प्रदीप रावत ने कहा कि छात्रों की मांगे जल्द नहीं मानी गयी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसके जिम्मेदार विवि के उच्च अधिकारी होंगे. वहीं छात्रसंघ ने पूर्व महासचिव राम प्रकाश ने कहा कि पूरे देश में आरटीआई मांगने की फीस 10 रुपए है, लेकिन विवि के छात्रों से 600 रुपए लिए जा रहे हैं. रिजल्ट समय से नहीं आने से छात्रों का समय खराब होता है. अगर छात्रों की मांग जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा.