श्रीनगरः भले ही बैकुंठ चतुर्दशी मेले का समापन हो गया हो, लेकिन अभी तक कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा सका है. आलम ये है कि मेला स्थल यानी आवास विकास की भूमि कूड़े से पटा हुआ नजर आ रहा है. जिससे श्रीनगर के अपर भक्तियाना के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. जबकि, मेले को खत्म हुए 6 दिन बीत गए हैं, लेकिन मामले में श्रीनगर नगर निगम लापरवाह बना हुआ है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है.
गौर हो कि श्रीनगर का ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जो 5 दिसंबर तक चला, लेकिन 5 दिसंबर से लेकर आज तक यानी 11 दिसंबर तक मेला स्थल से कचरा नहीं हटाया गया है. मेला खत्म होने के बाद से अभी तक सफाई नहीं हुई है. जिससे पूरा मैदान प्लास्टिक का सामान, थैलियां, खाली बोतलों आदि से भरा नजर आ रहा है. इसके अलावा गंदगी से भरे तालाब भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः खत्म होंगे देहरादून शहर में लगे कूड़े के ढेर, नगर निगम ने ये बनाई योजना
भक्तियाना निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वे और मोहल्ले के लोग लगातार नगर निगम से कूड़ा उठवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है. यहां चारों तरफ कूड़ा फैला है, लेकिन सफाई करने वाला कोई नहीं है. वहीं, स्थानीय निवासी दिनेश उनियाल ने बताया कि मेला 5 दिसंबर को खत्म हो चुका है, लेकिन पूरे मैदान में प्लास्टिक ही प्लास्टिक फैला हुआ है, जिसे आवारा पशु खा रहे हैं, जिससे उनके बीमार पड़ने का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः DRDO ने हासिल किया नया मुकाम, कूड़ा-कचरा और पिरूल से बायोगैस और बिजली की तैयार
उनका कहना है कि नालियां बंद होने से मैदान में पानी जमा हो गया है. जिससे मच्छरों के पनपने और बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. वहीं, प्रवीण बहुगुणा ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण लोग परेशान हो गए हैं. संबंधित अधिकारी कूड़ा हटाने की जहमत नहीं कर रहे हैं. जिससे लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कूड़ा नहीं हटाया जा रहा है.
दो दिन से छुट्टी होने की वजह से मेला स्थल से कूड़ा नहीं हटाया जा सका, लेकिन आज नगर निगम के सभी सफाईकर्मी एक साथ मिलकर कूड़े को साफ कर देंगे. श्रीनगर के लोगों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. -शशी पंवार, स्वास्थ्य निरीक्षक, श्रीनगर नगर निगम