ETV Bharat / state

गणेश गोदियाल का सरकार पर बैक डेट में शासनादेश जारी करने का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 3:20 PM IST

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी सरकार पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बैक डेट में शासनादेश जारी कर रही है. इससे पता चलता है कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चेतावनी है कि बीजेपी सरकार की चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी.

Ganesh Godiyal accused BJP
गणेश गोदियाल का बयान

श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जमकर हो रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर बैक डेट में शासनादेश जारी करने और भ्रष्टचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता में गोदियाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकार बैक डेट में शासनादेश जारी कर रही है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी. सम्बधित मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी.

गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को ठेके पर देकर उन्हें धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि जो कर्मी सालों से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नौकरी कर रहे हैं उन्हें तक अब ठेका प्रथा में झोंका जा रहा है. ये सोची समझी रणनीति के तहत उठाया गया कदम है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाएगा.

गणेश गोदियाल का सरकार पर बैक डेट में शासनादेश जारी करने का आरोप.
कोविड के कारण लगे प्रतिबंध और प्रचार पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी को हटाया गया है. ये कानून विरोधी कदम है. उन्हें साजिश के तहत हटाया गया है. गोदियाल ने कहा कि यदि 16 जनवरी के बाद भी रैली आदि के आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रहा तो नियमों का पालन कर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने बताया कि अधिकतर सीटों पर स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से सहमति बन चुकी है. चीफ इलेक्शन कमेटी में चर्चा के बाद मकर संक्रांति पर प्रत्याशियों की सूची जारी होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस ने टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए हैं. इस के साथ ही उम्मीदवार के बारे में अच्छी तरह छानबीन की गई है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे पिछले दो महीने से इस काम में लगे हैं.

श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जमकर हो रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर बैक डेट में शासनादेश जारी करने और भ्रष्टचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता में गोदियाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकार बैक डेट में शासनादेश जारी कर रही है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी. सम्बधित मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी.

गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को ठेके पर देकर उन्हें धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि जो कर्मी सालों से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नौकरी कर रहे हैं उन्हें तक अब ठेका प्रथा में झोंका जा रहा है. ये सोची समझी रणनीति के तहत उठाया गया कदम है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाएगा.

गणेश गोदियाल का सरकार पर बैक डेट में शासनादेश जारी करने का आरोप.
कोविड के कारण लगे प्रतिबंध और प्रचार पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी को हटाया गया है. ये कानून विरोधी कदम है. उन्हें साजिश के तहत हटाया गया है. गोदियाल ने कहा कि यदि 16 जनवरी के बाद भी रैली आदि के आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रहा तो नियमों का पालन कर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने बताया कि अधिकतर सीटों पर स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से सहमति बन चुकी है. चीफ इलेक्शन कमेटी में चर्चा के बाद मकर संक्रांति पर प्रत्याशियों की सूची जारी होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस ने टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए हैं. इस के साथ ही उम्मीदवार के बारे में अच्छी तरह छानबीन की गई है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे पिछले दो महीने से इस काम में लगे हैं.

Last Updated : Jan 11, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.