श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जमकर हो रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर बैक डेट में शासनादेश जारी करने और भ्रष्टचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता में गोदियाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकार बैक डेट में शासनादेश जारी कर रही है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी. सम्बधित मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी.
गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को ठेके पर देकर उन्हें धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि जो कर्मी सालों से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नौकरी कर रहे हैं उन्हें तक अब ठेका प्रथा में झोंका जा रहा है. ये सोची समझी रणनीति के तहत उठाया गया कदम है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने बताया कि अधिकतर सीटों पर स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से सहमति बन चुकी है. चीफ इलेक्शन कमेटी में चर्चा के बाद मकर संक्रांति पर प्रत्याशियों की सूची जारी होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस ने टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए हैं. इस के साथ ही उम्मीदवार के बारे में अच्छी तरह छानबीन की गई है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे पिछले दो महीने से इस काम में लगे हैं.