कोटद्वारः लैंसडौन वन प्रभाग में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया नगर की मालन, सुखरौ और खोह नदी पर धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, देररात वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है.
बता दें कि लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में बहने वाली नदियों में इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है. बीते पिछले दिनों से अवैध खनन को लेकर खबरें सामने आ रही थी. लेकिन खनन माफिया पर कार्रवाई करने के बजाय विभागीय अधिकारी चैन की नींद सो रहे थे. हालांकि, कभी कभार गश्त पर निकलने के दौरान विभागीय अधिकारी दो-चार ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर अपने दायित्वों की इतिश्री कर देते हैं.
यह भी पढ़ेः अच्छी पहल: प्राइमरी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल हुई गढ़वाली पुस्तकें
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार सामने आया. जब वन विभाग की टीम देररात मालन नदी पर हो रहे अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने निकली थी. इस दौरान वन विभाग की टीम को करीब सौ से डेढ़ सौ लोगों ने हल्दुखाता के समीप कंचनपुरी में घेर लिया. जिसके बाद वह टीम द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टरों में एक ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए.