श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ढांमक के पास आज दो वाहनों की आपसी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से 108 के जरिए श्रीकोट भर्ती किया गया. डॉक्टरों की देख-रेख में चारों का इलाज चल रहा है. सभी घायल चमोली जनपद के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार ढांमक के पास दोपहर 3.40 मिनट पर एक मैक्स वाहन और कार आपस में भिड़ गए. जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं. श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि घायलों का उपचार बेस अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा मैनेजर से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा