ETV Bharat / state

श्रीनगरः शहीदी मेले का शुभारंभ, गायिका प्रियंका मेहर ने बांधा समा - श्रीनगर

कीर्ति नगर में आयोजित चार दिवसीय शहीदी मेले का कल शुभारंभ हो गया. जिसके प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर गायिका प्रियंका मेहर ने समा बांध दिया.

etv bharat
शहीदी मेले का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 6:01 PM IST

श्रीनगर: कीर्ति नगर में आयोजित चार दिवसीय शहीदी मेले का कल शुभारंभ हो गया. जिसके प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर गायिका प्रियंका मेहर ने समा बांध दिया. उन्होंने मेले में हिंदी, पंजाबी, गढ़वाली और कुमाउंनी गानों पर स्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

इस मौके पर धर्मपुर के विधायक व पूर्व देहरादून मेयर विनोद चमोली, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी सहित टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी मौजूद रहीं. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष कैलासी जाखी ने मेले में आए सभी जनप्रतिनिधियों का अभिवादन किया.

शहीदी मेले का शुभारंभ

सांस्कृतिक सन्ध्या में प्रियंका मेहर ने ढोल बाजो, चेता की चेतवाली और बुमरो बुमरो, जैसे गाने गाए जिस पर दर्शकों ने खूब ठुमके लगाए. वहीं इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रियंका मेहर ने कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने दर्शकों को देती है.

ये भी पढ़े: नैनीताल: ABVP का वामपंथी छात्र संगठनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, देश को बांटने का लगाया आरोप


वहीं देहरादून के पूर्व मेयर विनोद चमोली ने मेले में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी जैसे वीर नव युवकों के लिए प्रेरणा स्रोत है. जिनसे आने वाली पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अपनी स्वतंत्रता के लिए कैसे ये दो सूर वीरों ने टिहरी के राजा के सामने डट कर मुकाबला किया था.

श्रीनगर: कीर्ति नगर में आयोजित चार दिवसीय शहीदी मेले का कल शुभारंभ हो गया. जिसके प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर गायिका प्रियंका मेहर ने समा बांध दिया. उन्होंने मेले में हिंदी, पंजाबी, गढ़वाली और कुमाउंनी गानों पर स्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

इस मौके पर धर्मपुर के विधायक व पूर्व देहरादून मेयर विनोद चमोली, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी सहित टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी मौजूद रहीं. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष कैलासी जाखी ने मेले में आए सभी जनप्रतिनिधियों का अभिवादन किया.

शहीदी मेले का शुभारंभ

सांस्कृतिक सन्ध्या में प्रियंका मेहर ने ढोल बाजो, चेता की चेतवाली और बुमरो बुमरो, जैसे गाने गाए जिस पर दर्शकों ने खूब ठुमके लगाए. वहीं इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रियंका मेहर ने कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने दर्शकों को देती है.

ये भी पढ़े: नैनीताल: ABVP का वामपंथी छात्र संगठनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, देश को बांटने का लगाया आरोप


वहीं देहरादून के पूर्व मेयर विनोद चमोली ने मेले में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी जैसे वीर नव युवकों के लिए प्रेरणा स्रोत है. जिनसे आने वाली पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अपनी स्वतंत्रता के लिए कैसे ये दो सूर वीरों ने टिहरी के राजा के सामने डट कर मुकाबला किया था.

Intro:कीर्तिनगर में आयोजित हो रहे 4 दिवसीय सहिदी मेले की प्रथम सास्कृतिक संध्या में प्रियंका मेहर ने समा बांध दिया उन्होंने कीर्तिनगर में सहिदी मेले में हिंदी पंजाबी गढ़वाली कुमाउनी गाने गा के स्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।इस मौके पे धर्मपुर के विधायक व पूर्व देहरादून मियर विनोद चमोली, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी सहित टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण भी मोजूद रही इस मौके पर नगरपंचायत अध्यक्ष कैलासी जाखी ने सभी का अभिवादन किया।Body:सास्कृतिक सन्ध्या में प्रियंका मेहर ने ढोल बाजो, चेता की चेतवाली, बुमरो बुमरो, जैसे गाने गाए जिसपर दर्शको ने खूब ठुमके लगाए।इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरछा के वयापक इंतजाम किये हुए थे।प्रियंका मेहर ने इस मौके पर कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने दर्शको को देती है।Conclusion:वही देहरादून के पूर्व मियर विनोद चमोली ने मेले में जनता को सम्भोधित करते हुए कहा कि नागेंद्र सकलानी ओर मोलू भरदारी नाव युवको के प्रेरणा स्रोत है उनसे आने वाली पीढ़ी को सिख लेनी चाहिए किस तरह उन्होंने अपनी स्वतंत्रता के लिए टिहरी राजा से बेर लिया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.