श्रीनगर: गौरव सेनानी संगठन ने केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर से लापता 11वीं गढ़वाल राइफल के जवान राजेंद्र सिंह नेगी को जल्द से जल्द ढूढंने की मांग की है. इस संबंध में पूर्व सेनिकों ने लक्ष्य फाउंडेशन के जरिए गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय समेत प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखे हैं.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात उत्तराखंड निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी सेना की 11वीं गढ़वाल राइफल में हैं. जो मौजूदा वक्त में गुलमर्ग की फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात थे. आशंका जताई जा रही है कि बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हवलदार राजेंद्र अपनी पोस्ट से गिर गए और बर्फबारी में फिसल गए. बीते 8 जनवरी को हुए इस हादसे के बाद से जवान राजेंद्र लापता चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल और CM त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
वहीं लंबे समय से हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पता न चलने पर श्रीनगर में पूर्व सेनिकों में सरकार के प्रति आक्रोश बना हुआ है. श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सेनिकों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार पूरी ताकत के साथ जवान राजेंद्र को नहीं ढूंढ रही है. जिससे पूर्व सेनिकों में रोष बना हुआ है.