ETV Bharat / state

अतीक और अशरफ हत्याकांड पर त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, 'जो हुआ अच्छे के लिए हुआ' - त्रिवेंद्र रावत का अतीक पर बयान

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड पर अपना बयान दिया है. उनका साफ कहना है 'जो हुआ वो अच्छे के लिए हुआ.' उन्होंने गीता का हवाला दिया है.

Former CM Trivendra Singh Rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 9:59 PM IST

अतीक और अशरफ हत्याकांड पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान.

श्रीनगरः माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भगवत गीता में कहा गया है, जो भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है. वहीं, त्रिवेंद्र रावत ने चीड़ पेड़ के दोहन पर भी अपना बयान दिया है.

गौर हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी बयान सामने आया है. त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि जो हुआ, वो सब अच्छे के लिए हुआ. जो लोग आशावादी हैं, वे लोग ये सोचकर चलते हैं कि जो हुआ ठीक हुआ. ऐसा भगवत गीता में कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, खटीमा में एसएसबी और पुलिस कर रही गश्त

वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चीड़ के पेड़ को अभिशाप की जगह उसे वरदान बताया है. उन्होंने कहा कि चीड़ के पेड़ का दोहन सही से किया जाना चाहिए. चीड़ के पेड़ों से प्रदेश में 75 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. बता दें कि इन दिनों फॉरेस्ट फायर से प्रदेश के जंगल धधक रहे हैं. जिसमें चीड़ के पेड़ वनाग्नि का सबसे बड़ा कारण भी बन रहे हैं. जिससे वन संपदा भी खाक हो रही है. हालांकि, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चीड़ के पेड़ के दोहन को रोजगार का जरिया बता रहे हैं.

दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत इनदिनों गढ़वाल भ्रमण पर है. आज राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी भी पौड़ी पहुंचीं, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निकाय और लोकसभा चुनावों के संबंध में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं.

अतीक और अशरफ हत्याकांड पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान.

श्रीनगरः माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भगवत गीता में कहा गया है, जो भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है. वहीं, त्रिवेंद्र रावत ने चीड़ पेड़ के दोहन पर भी अपना बयान दिया है.

गौर हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी बयान सामने आया है. त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि जो हुआ, वो सब अच्छे के लिए हुआ. जो लोग आशावादी हैं, वे लोग ये सोचकर चलते हैं कि जो हुआ ठीक हुआ. ऐसा भगवत गीता में कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, खटीमा में एसएसबी और पुलिस कर रही गश्त

वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चीड़ के पेड़ को अभिशाप की जगह उसे वरदान बताया है. उन्होंने कहा कि चीड़ के पेड़ का दोहन सही से किया जाना चाहिए. चीड़ के पेड़ों से प्रदेश में 75 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. बता दें कि इन दिनों फॉरेस्ट फायर से प्रदेश के जंगल धधक रहे हैं. जिसमें चीड़ के पेड़ वनाग्नि का सबसे बड़ा कारण भी बन रहे हैं. जिससे वन संपदा भी खाक हो रही है. हालांकि, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चीड़ के पेड़ के दोहन को रोजगार का जरिया बता रहे हैं.

दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत इनदिनों गढ़वाल भ्रमण पर है. आज राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी भी पौड़ी पहुंचीं, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निकाय और लोकसभा चुनावों के संबंध में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2023, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.