श्रीनगरः पौड़ी जिले में काश्तकारों के लिए लंबे समय से सिरदर्द बन चुके बंदरों की नसबंदी की जा रही है. इसके लिए वन विभाग ने नजीबाबाद से बंदर पकड़ने वाली एक टीम को बुलाया है. जो बंदरों को पकड़कर उन्हें चिड़ियापुर ले जाएगी. जहां इन बंदरों की नसबंदी की जाएगी. वहीं, टीम 2 दिनों के भीतर 60 बंदरों को पकड़कर चिड़ियापुर भेज चुकी है. जहां बंदरों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए उनकी नसबंदी की जाएगी.
दरअसल, पौड़ी जिले में काश्तकारों की फसलों को चौपट करने के साथ ही अब बंदर लोगों पर आए दिन हमला भी कर रहे हैं. ऐसे में वन विभाग ने बंदरों की संख्या में कमी लाने के लिए ये कदम उठाया है. वन क्षेत्राधिकारी नागदेव रेंज ललित मोहन नेगी ने बताया कि फिलहाल 60 बंदरों को पकड़ा जा चुका है. अन्य बंदरों को पकड़ने के लिए भी जल्द प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 47 हजार बंदरों की हो चुकी नसबंदी, फिर भी उजाड़ रहे खेती, किसान परेशान
वहीं, दूसरी तरफ श्रीनगर में बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन बंदर किसी न किसी को काट रहे हैं. हालात ये है कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग बंदरों के डर से अपने घरों से भी निकलने में कतरा रहे हैं. श्रीनगर के एजेंसी मोहल्ले, बांसवाड़ा, श्रीकोट, डांग में दर्जनों बंदर एक साथ लोगों पर हमला कर रहे हैं.
निरंजनी बाग निवासी धनवीर बिष्ट ने बताया कि वो अपने घर मे धूप सेक रहे थे. तभी बंदर ने उन पर हमला कर दिया और उनके पांव में काट दिया. उन्होंने इस संबंध में श्रीनगर नगर निगम (नगर पालिका) से भी शिकायत की, लेकिन बंदरों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, मामले में श्रीनगर उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने कहा कि बंदरों के संबंध में वन विभाग को अवगत करा दिया गया है. जल्द बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वन्यजीवों से फसलों की होगी सुरक्षा, फेंसिंग के लिए ₹130 करोड़ की जाएगी व्यवस्था