कोटद्वार: पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जगह-जगह मार्ग बाधित होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए वन विभाग ने कोटद्वार- लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर यातायात बाधित न हो और यात्रियों को परेशानियों का सामना न करने पड़े, इसके लिए तैयारियां कर ली है.
गौर हो कि विभाग द्वारा मार्ग को जल्द दुरुस्त करने के लिए जेसीबी मशीन को तैनात किया गया है. बरसात के मौसम में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर बहने वाली नदियां सिगडड़ी स्रोत, मैली स्रोत उफान पर रहते हैं. जिस कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाता है और यातायात बाधित हो जाता है. इसके लिए वन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक जेसीबी मशीन को किराए पर लिया है.
जेसीबी मशीन बरसात के मौसम में लालढांग वन मोटर मार्ग पर खड़ी रहेगी. जैसे ही मार्ग कहीं क्षतिग्रस्त होता है तो जेसीबी मशीन से उसे तत्काल खोला जाएगा. जिससे यातायात सुचारू रह सकें. वन विभाग ने यह फैसला कोटद्वार से जाने-वाले यात्रियों व मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसको देखते हुए लिया है.
पढ़ें:तस्करी रोकने के लिए सीमा की पहरेदारी कर रहा वन महकमा
लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है. इस दौरान लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग को वाहनों के लिए बंद नहीं किया जा सकता है. वहीं कोरोना के दौर में लोगों को कोटद्वार से हरिद्वार या अन्य जगह उपचार के लिए जाना पड़ सकता है. यात्रियों की सुविधा के लिए वन विभाग ने जेसीबी मशीन किराए पर ली है, जोकि बारिश के मौसम में लालढांग मोटर मार्ग पर ही खड़ी रहेगी. बारिश के दौरान जहां भी सड़क खराब होती है उसे तत्काल दुरुस्त कर मार्ग पर आवाजाही शुरू की जाएगी.