श्रीनगर: ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर साकणीधार के पास अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. पांचों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंच गईं. जिसके बाद पांचों शवों को खाई से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है. देवप्रयाग में हुई कार दुर्घटना में पांचों लोगों के शव मिल चुके हैं. शवों का पंचनामा भर कर परिजनों को सूचना दी जा चुकी है.
पढ़ें- अगवा नाबालिग को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, स्विफ्ट डिजायर कार संख्या HR 26CF0719 में चालक समेत सवार होकर पांच व्यक्ति श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे. तभी साकणीधार के पास चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में सवार पांचों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
मृतकों के नाम
- चालक अजीत पुत्र करतार सिंह निवासी तमसपुर झझर हरियाणा.
- धीरज सिंह रावत (46) पुत्र रामबियाल रावत निवासी आर्कणी पोस्ट कांडी रामपुर जिला पौड़ी गढ़वाल. धीरज सिंह रावत होमगार्ड थे, जो इस समय कुंभ डयूटी में तैनात थे.
- संजीव कुमार भंडारी (42) पुत्र डीएस भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश.
- पवन सिंह भंडारी (62) पुत्र जीत सिंह निवासी गुरुग्राम.
- योगेंद्र सिंह भंडारी (57) पुत्र गोविंद सिंह निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद.
वहीं, इस मामले में देवप्रयाग एसएचओ महिपाल सिंह रावत ने बताया कि कार सवार पांचों लोग गुड़गांव से अपने गांव अरकंडी किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. तभी देवप्रयाग के निकट स्टेरिंग जाम होने से वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. देवप्रयाग में हुई कार दुर्घटना में सभी पांच लोगों के शव मिल चुके हैं. शवों का पंचनामा भर कर परिजनों को सूचना दी जा चुकी है. ड्राइवर और होमगार्ड के अलावा बाकी तीनों लोग रिश्तेदारी में थे.