कोटद्वार: पुलिस लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी और तहसीलदार ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए रेत और बोल्डर कब्जे में लेकर सीज किया है. उपजिलाधिकारी के इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें: कांग्रेस ने महिलाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार पर उठाए सवाल
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि प्रशासन के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर खूनीबढ़ क्षेत्र में मैं बिष्ट ट्रेडर्स के नाम से अवैध भंडारण का संचालन किया जा रहा था. जिस पर पूर्व में भी जुर्माना कर उसकी अनुमति निरस्त कर दी गई थी, इसके बावजूद उसके द्वारा अवैध तरीके से आरबीएम का संचालन किया जा रहा था. स्टॉक से लगभग 1,500 टन आरबीएम सीज किया गया है. स्टॉक स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अन्य अलग-अलग जगहों पर भी चार अवैध भंडारण को सीज किया गया है. सभी के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमावली के तहत कार्रवाई की जा रही है.